हैदराबाद : देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान बिरला ने में अपना कैरियर बनाने का विकल्प चुना. कुमार की नेटवर्थ 1150 करोड़ अमेरिकी डॉलर (80 हजार करोड़ रुपये) है. आर्यमान चाहें तो आईपीएल की सभी टीमों को खरीद सकते हैं लेकिन 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.
टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को भरना पड़ता 10-10 हजार रुपये का जुर्माना, धोनी ने बनाया था ये नियम
घरेलू क्रिकेट में अपना करियर शुरु करने के लिए बिरला मुंबई से मध्यप्रदेश शिफ्ट हो गए. अंडर-23 में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्होंने 2017-18 सत्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया.
आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके
आर्यमान गेंदबाज भी करते हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आर्यमान ने 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए हैं. इतना धनी क्रिकेटर होने के बावजूद आर्यमान अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके हैं लेकिन उन्हें इस टीम का हिस्सा होकर बहुत कुछ सीखने को जरुर मिला होगा.