सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ पूर्व प्रतिबद्धता के कारण अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के अनुसार, "ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के तौर पर पूर्व प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम के साथ नहीं जाएंगे."
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स में पैडी उपटन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया को चार से 16 सितंबर तक तीन टी20 और तीन वनडे खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.
आईपीएल का 13वां चरण कोविड-19 महामारी के कारण भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के 20 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने की उम्मीद है. मैकडोनल्ड आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम से जुड़ जाएंगे.
-
IPL-bound Test stars Steve Smith, Dave Warner and Pat Cummins face of hectic, but uncertain, summer schedulehttps://t.co/bquxAdTyn4 pic.twitter.com/8ddbFmRpTY
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IPL-bound Test stars Steve Smith, Dave Warner and Pat Cummins face of hectic, but uncertain, summer schedulehttps://t.co/bquxAdTyn4 pic.twitter.com/8ddbFmRpTY
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 14, 2020IPL-bound Test stars Steve Smith, Dave Warner and Pat Cummins face of hectic, but uncertain, summer schedulehttps://t.co/bquxAdTyn4 pic.twitter.com/8ddbFmRpTY
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 14, 2020
वहीं, एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ उन 12 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में हैं जो कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के चलते आईपीएल-13 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ये तीन खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा हैं जो तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए के लिए इंग्लैंड दौरे पर होंगे.