हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बेहद मशहूर क्रिकेटर हैं. अपनी ऑलराउंडर स्किल्स (गेंद और बल्लेबाजी) के कारण वो मैच का पासा पलटने का भी दम रखते थे, लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने ऐसे शोज किए थे जिसमें उनको कॉकरोच खाने पड़े थे.
क्रिकेट से संन्यास ले चुके फ्लिंटॉफ अब एक एक्टर और एंकर बन गए हैं. वह कई रिएलिटी शो कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में हुए एक रिएलिटी शो में उन्हें एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें कीड़े-मकौड़े खाने थे. पहले तो वो थोड़ा झिझके लेकिन बाद में उन्होंने इस टास्क को पूरा किया. केवल कॉकरोच ही नहीं, इस शो में बने रहने के लिए उन्होंने बिच्छू, चूहे की पूंछ आदि भी खाए थे.
एक अन्य रिएलिटी शो में उन्होंने एक जानलेवा स्टंट करते हुए अपनी कार में बैठकर वे 500 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे थे.
पिछले साल एक इंटरव्यू में फ्लिंटॉफ ने भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली को अबतक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया था और कहा था कि वो सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बल्लेबाज है.
तब उन्होंने कहा था कि वो कभी सोच भी नहीं सकते थे कि किसी क्रिकेटर की तुलना सचिन से हो सकती है. फ्लिंटॉफ ने कहा था, “मुझे विराट कोहली को खेलते देखना बेहद पसंद है. वो सबको अपने क्रिकेट से आनंदित करने वाला खिलाड़ी है.”
गौरतलब है कि फ्लिंटॉफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 79 टेस्ट और 141 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3845 और 3394 रन बनाए. इसी के साथ ही टेस्ट में उनके नाम 226 जबकि वनडे में 169 विकेट भी हैं.