ETV Bharat / sports

आंद्रे रसेल के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट

सोमवार को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने देवदत्त पडिकल का विकेट लिया जिसके साथ टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 300 विकेट हो गए.

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:12 PM IST

शारजाह : कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 13 के मुकाबले में सोमवार को देवदत्त पडिकल को आउट करने के साथ ही 300वां विकेट पूरा किया. रसेल टी-20 प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज हैं. उन्होंने ये कारनामा 337वें टी-20 मैच में किया है.

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 509 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा हैं. इसके अलावा विंडीज के सुनील नारायण (390 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (380), पाकिस्तान के सोहेल तनवीर (362), बंगलादेश के शाकिब अल-हसन (354), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (339), अफगानिस्तान के राशिद खान (317) और पाकिस्तान के वहाब रियाज (304) का नाम भी इस सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ें- चहल को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार: बेन स्टोक्स

रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया था. रसेल ने आईपीएल के 71 मुकाबलों में 27.36 के औसत से 61 विकेट लिए हैं. कोलकाता को इस मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

शारजाह : कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 13 के मुकाबले में सोमवार को देवदत्त पडिकल को आउट करने के साथ ही 300वां विकेट पूरा किया. रसेल टी-20 प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज हैं. उन्होंने ये कारनामा 337वें टी-20 मैच में किया है.

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 509 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा हैं. इसके अलावा विंडीज के सुनील नारायण (390 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (380), पाकिस्तान के सोहेल तनवीर (362), बंगलादेश के शाकिब अल-हसन (354), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (339), अफगानिस्तान के राशिद खान (317) और पाकिस्तान के वहाब रियाज (304) का नाम भी इस सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ें- चहल को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार: बेन स्टोक्स

रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया था. रसेल ने आईपीएल के 71 मुकाबलों में 27.36 के औसत से 61 विकेट लिए हैं. कोलकाता को इस मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.