नई दिल्ली : देश के जानेमाने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शनिवार को घोषणा की है कि वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के नायक रहे मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को थार-एसयूवी गिफ्ट करेंगे.
महिंद्रा ने ट्वीट किया- हाल के ऐतिहासिक सीरीज में छह युवाओं ने अपना डेब्यू किया. (शार्दुल की चोट के बावजूद उपस्थिति अल्पकालिक थी) उन्होंने भारत में युवाओं की भावी पीढ़ियों के लिए सपने देखना और असंभव को संभव करने का रास्ता दिखाया. उनके 'उदय' की कहानियां सच्ची हैं. उन्होंने उत्कृष्टता की खोज में कठिन बाधाओं को पार किया. वो जीवन के सभी क्षेत्रों में एक प्रेरणा के रूप में काम करते हैं. ये मुझे नवोदित कलाकारों को ऑल-न्यू टीएआर एसयूवी गिफ्ट करने के लिए बहुत व्यक्तिगत खुशी देता है. ये पैसे मेरे पर्सनल खाते से जाएंगे, कंपनी को कोई खर्चा नहीं.
इस गिफ्ट को देने का मकसद युवाओं को अपने ऊपर विश्वास रखने के लिए उत्साहित करना है. मोहम्मद, शार्दुल, शुभमन, नटराजन, नवदीप और वाशिंगटन आप बहुत बढ़िया हो.
यह भी पढ़ें- Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने युवा क्रिकेटरों की मदद से शानदार वापसी की और सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की। वाशिंगटन सुंदर, नटराजन, शुभमन गिल ने इस दौरान डैब्यू किया. सिराज ने सीरीज से पहले अपने पिता को खो दिया था लेकिन वह वापस नहीं लौटे. वो वहीं रहे और टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.