हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने जैसे ही शुभमन गिल का विकेट लिया, वो एक विशेष क्लब में शामिल हो गए. ये क्लब एक फ्रेंचाइजी की ओर से 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने का है. मिश्रा अब 7वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 विकेट लिए. मुंबई ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसके दो खिलाड़ी लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने अपनी टीम के लिए 100-100 विकेट पूरे कर चुके हैं.
एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज -
मुंबई इंडियंस - लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नरेन
सनराइजर्स हैदराबाद - भुवनेश्वर कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स - ड्वेन ब्रावो
दिल्ली कैपिटल्स - अमित मिश्रा
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज -
लसिथ मलिंगा - 170 विकेट
अमित मिश्रा - 160
पीयुष चावला - 155
हरभजन सिंह - 150
ड्वेन ब्रावो - 147
सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी -
अमित मिश्रा - 3 हैट्रिक
युवराज सिंह - 2 हैट्रिक
गौरतलब है कि आईपीएल में अब तक कुल 16 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं. मजेदार बात तो ये है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी हैट्रिक ली है.