चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शुक्रवार को वाइट बॉल क्रिकेट में टीम में वापसी की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे इंडिया की टी-20 टीम में और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना चाहते हैं.
जब रायुडू से पूछा गया कि अगर नेशनल टीम में सेलेक्ट होने का मौका मिले तो क्या वो खेलेंगे. इस बात पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "जरूर, इंडिया को ना कौन बोलेगा?" तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के वनडे लीग मैच जो ग्रैंड स्लैम सीसी और जॉली रिवर्स के बीच खेला गया था, वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला भावुक हो कर नहीं लिया था. विश्व कप में जो विवाद हुआ वो बहुत निराशाजनक था.
यह भी पढ़ें- सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह, वेंकटेश और शमी को पछाड़ा
टीम इंडिया के लिए 55 वनडे खेल चुके रायुडू ने 47.05 की औसत से कुल 1694 रन बनाए थे. उन्होंने बताया,"मेरे पास कुछ वक्त था इस बारे में सोचने के लिए, तो मैं शायद वापस आऊं और क्रिकेट खेलूं." उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में कहा,"मैं इस बात से खुश हूं कि सीएसके ने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे खुशी होगी अगर मैं उसके लिए तैयारी करूं और अच्छा खेलूं. बिलकुल, मैं आईपीएल खेलूंगा."