हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड छह विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का मानना है कि, उन्हें टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी.
जोसेफ ने शनिवार को यहां राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए जो आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
IPL: मुंबई इंडियंस को मिला एक और सुपरस्टार, एक ही मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
जोसेफ ने बताया, "यह मेरे लिए एक सपने की तरह है. उन्होंने कहा कि वह इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकता था."
जोसेफ इस मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के स्थान पर खेले थे. उन्होंने कहा, "मैं बस मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था. यह मेरा पहला मैच था और मैं सिर्फ मैदान पर जाकर गेंदबाजी करके विकेट लेना चाहता था."
IPL की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने अलजारी जोसेफ
मुंबई ने जोसेफ की दमदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में हैदराबाद को 40 रनों से करारी शिकस्त दी. वे तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर काबिज है जबकि हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है.