हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में बाहर बैठने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की और दो विकेट चटकाए. लेकिन, वो अच्छी गेंदबाजी करने के साथ-साथ एक सीनियर खिलाड़ी होने के तौर पर टीम के युवा खिलाड़ियों को सलाह भी देते रहते हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ियों को लागातार सुझाव देते रहते हैं.
मिश्रा ने कहा,"युवा खिलाड़ियों को मेंटर करना हमेशा जरूरी होता है. मैं हमेशा नए लड़कों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहता हूं. मैं अपने अनुभव को साझा करता हूं, न केवल टीम में स्पिनरों के साथ, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के साथ भी. हमारे पास श्रेयस के रूप में एक युवा कप्तान है, इसलिए मैं उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहता हूं. मैं हमेशा टीम की सेवा करने में विश्वास रखता हूं और चाहे मुझे कोई भी भूमिका निभानी हो, मैं तैयार रहता हूं."
ये पूछे जाने पर कि रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने का अनुभव कैसा रहा? मिश्रा ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हमेशा टीम में सकारात्मक भाव फैलाने पर विश्वास रखते हैं.
स्पिनर ने कहा,"वो बहुत अच्छा काम करते हैं और चीजों को सरल और सकारात्मक रखना पसंद करते हैं. उन्हें दूसरे सीजन में अब खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है. मुझे लगता है कि टीम और परिस्थितियों का अनुभव होना हमेशा मददगार होता है. वो सुनिश्चित करते हैं कि ड्रेसिंग रूम में उत्साह बना रहे."