लंदन: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को लगता है कि अजहर अली का कप्तान के तौर पर कम अनुभव इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक समस्या हो सकता है. सीरीज का पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार से शुरू हो रहा है. अली को 2019 में सरफराज अहमद के सभी प्रारूपों में कप्तानी से हटाए जाने के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था.
सीरीज की शुरुआत से पहले जहीर ने दोनों टीमों के कप्तानों-जोए रूट और अली के बीच अंतर बताया.
रूट की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार गई थी. लेकिन जब रूट बाकी दो मैचों के लिए टीम के साथ जुड़े तो टीम ने जीत हासिल की.
अब्बास ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे बड़ा अंतर रूट की कप्तानी थी. पहले टेस्ट मैच में न होने के बाद उन्होंने टीम को जिस तरह से संभाला वो शानदार था."
जहीर ने कहा, "पाकिस्तान टीम के साथ समस्या हमारे कप्तान अजहर अली का कम अनुभवी होना है, खासकर इंग्लैंड की परिस्थिति में."
-
Test captain @AzharAli_ talks about Pakistan team’s preparation for the Test series and how he compares the present tour to his maiden tour of England in 2010.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full Video: https://t.co/rR6umrUQsT pic.twitter.com/qQ3c9A06YV
">Test captain @AzharAli_ talks about Pakistan team’s preparation for the Test series and how he compares the present tour to his maiden tour of England in 2010.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 4, 2020
Full Video: https://t.co/rR6umrUQsT pic.twitter.com/qQ3c9A06YVTest captain @AzharAli_ talks about Pakistan team’s preparation for the Test series and how he compares the present tour to his maiden tour of England in 2010.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 4, 2020
Full Video: https://t.co/rR6umrUQsT pic.twitter.com/qQ3c9A06YV
अब्बास ने बाबर आजम को भी सलाह दी है जिन्होंने हालिया दौर में टेस्ट में वनडे की तुलना में कम शतक लगाए हैं.
उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 74 मैच खेले हैं और 11 शतक लगाए हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 150 है जबकि टेस्ट में 143 रन.
जहीर ने कहा, "निश्चित तौर टीम उस पर निर्भर करेगी, लेकिन जीत के लिए एक शख्स ही काफी नहीं है. अन्य खिलाड़ियों को भी उनका साथ देना होगा और पूरी टीम को खेलना होगा. हमें उम्मीद है कि वो पाकिस्तानी इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक बनें. उनके पास ये करने का अनुभव है."