नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द कोरोना से ठीक होने की दुआ की थी. अख्तर ने कहा था कि सीमा के पार भी उनके फैन्स जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था,"जल्दी ठीक हो जाओ अमित जी. बॉर्डर पार भी आपके फैंस आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं."
-
Get well soon Amit Ji @SrBachchan Prayers for a speedy recovery. https://t.co/s2VIq1SRh5
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Get well soon Amit Ji @SrBachchan Prayers for a speedy recovery. https://t.co/s2VIq1SRh5
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020Get well soon Amit Ji @SrBachchan Prayers for a speedy recovery. https://t.co/s2VIq1SRh5
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020
इस दुआ के कारण अख्तर को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर्स ने लिखा,"बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं. नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ."
इस पर अख्तर ने कहा,"सुनने वाली उपर वाली की जात है. क्या पता किसकी सुन ले भाई. आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता. खुदा आपको सलामत रखे."
गौरतलब है कि अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी सलामती के लिए सभी दुआएं कर रहे हैं.
इससे पहले, शोएब अख्तर ने 2016 में भारत में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस समय सुशांत में उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा. शोएब अख्तर ने कहा था कि उन्हें उस समय सुशांत को रोककर उनसे जिंदगी के अनुभवों के बारे में बात करनी चाहिए थी.
अख्तर को अपने इस कॉमेंट की वजह से भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.