मुम्बई: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वो हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की मानसिक शक्ति के कायल रहे हैं. बता दें कि रहाणे हाल ही में स्टीव वॉ से मिले जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीर साझा की. साथ ही रहाणे ने माना की वो खुद को स्टीव के साथ की ये फोटो शेयर से करने से रोक नहीं पाए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वॉ के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए रहाणे ने लिखा है, "स्टीव वॉ के साथ सार्थक बातचीत हुई. मैंने हमेशा से एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर वॉ की मानसिक शक्ति को सराहा है."
54 साल के स्टीव वॉ विश्व कप विजेता कप्तान रहे हैं और इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 325 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा स्टीव को लेकर एक बात कापी मश्हूर थी कि जब - जब वो क्रीज पर आते थे तो उनको आता देख गेंदबाज अपनी रणनीति भूल जाया करते थे. ऐसा माना जाता है कि शायद ही कभी स्टीव जैसे प्रभावशाली बल्लेबाज कोई देखने को मिले.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्टेलियाई जंगलों में लगी आग के चलते एक चैरिटी मैच की घोषणा हुई है जहां स्टीव वॉ एक बार फिर से बल्ला उठाए दिख सकते हैं.
रहाणे और स्टीव की ये मुलाकात स्टीव के मुम्बई दौरे के दौरान हुई. गौरतलब है कि स्टीव एक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए आजकल मुम्बई आए हुए हैं जहां उनसे मिलने भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्या रहाणे पहुंच गए. दोनों ने काफी देर एक दूसरे से बातचीत की जिसमें रहाणे ने अपने गेम को लेकर के बी काफी बातचीत की.