मेलबर्न : भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बढ़त ले ली है. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो. अजिंक्य रहाणे 198 गेंदों में 12 चौके की मदद से 104 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
💯 for Ajinkya Rahane 💥
— ICC (@ICC) December 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India's stand-in skipper completes his eighth Test century away from home!
Can he get them to a dominant position?#AUSvIND pic.twitter.com/iGSZfZM8Xc
">💯 for Ajinkya Rahane 💥
— ICC (@ICC) December 27, 2020
India's stand-in skipper completes his eighth Test century away from home!
Can he get them to a dominant position?#AUSvIND pic.twitter.com/iGSZfZM8Xc💯 for Ajinkya Rahane 💥
— ICC (@ICC) December 27, 2020
India's stand-in skipper completes his eighth Test century away from home!
Can he get them to a dominant position?#AUSvIND pic.twitter.com/iGSZfZM8Xc
वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. भारतीय पारी के 91 ओवर के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 103 गेंदों में एक चौके की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर आउट कर दिया था. भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौका मार कर टीम को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के पार पहुंचाया और मेहमान टीम को बढ़त दिलाई.
इससे पहले टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले दिन ही मेजबान टीम की पहली पारी 195 रनों पर समेट दी थी. इसके बाद दिन की समाप्ति तक भारत ने मयंक अग्रवाल (0) का विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा सात और अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल 28 रनों पर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों और मेजबान गेंदबाजों और फील्डरों के साथ किस्मत ने आंखमिचौली खेली. कुछ स्निक हुए, कुछ कैच छूटे और कुछ बहुत अच्छी गेंदों पर विकेट नहीं मिले.
चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया था. ये टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर सिमट गई थी, जो टेस्ट इतिहास में उसका पारी का न्यूनतम योग है.