मुंबई: मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया है. हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबने उनकी शानदार बल्लेबाजी देखी.
यशस्वी ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. फाइनल में भले ही भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन यशस्वी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया.
अब इस बल्लेबाज ने सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में भी कमाल की पारी खेली है. मुंबई और पांडिचेरी के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 243 गेंदों पर 185 रन बनाए हैं.
जिसमें उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का जड़ा है. वहीं कप्तान और विकेटकीपर हार्दिक जितेंद्र तमोरे 83 रनों पर खेल रहे हैं. मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं. वे पांडिचेरी पर 115 रन की बढ़त बना चुकी है.
ये भी पढ़े- 83 साल की उम्र में बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखे सर गैरी सोबर्स, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई के कप्तान तमोरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में आकाश करगावे के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया.
आकाश ने 50 रन बनाए. मुंबई की ओर से मिलिंद मांजरेकर ने 15.5 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए. पद्दुचेरी की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई.
मुंबई की ओर से अमन हाकिम खान ने 52 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए.
तेंदुलकर ने 45 गेंद का सामना किया. अर्जुन गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने 1 ही विकेट लिया था. हालांकि मैच की दूसरी पारी अभी बाकी है और टूर्नामेंट काफी लंबा है तो देखते हैं कि वे आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं.