हैदराबाद : विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 8 विकेट से हार झेलने के बाद भारतीय टीम के लिए सीरीज के दूसरे मुकाबले में करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है.
ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं. पहले मैच में गेंदबाजों द्वारा विकेट न ले पाना टीम की हार का कारण समझा जा रहा है.
शे होप और सिमरॉन हेटमायर के बीच 218 रनों की साझेदारी हुई जिनके आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए ऐसे में अब टीम में गेंदबाजों में बदलाव की आशंका है.पहले मुकाबले में चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. हालांकि वे महेंगे साबित तो नहीं हुए लेकिन विकेट चटकाने में भी नाकाम रहे. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 45 रन दिए इसलिए हो सकता है कि उनकी जगह युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया जाए.ये भी पढ़े- IPL 2020 : जानिए किस टीम की जेब में है कितनी धन राशि
साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे भेजा गया था. उनसे पहले केदार जाधव और ऋषभ पंत को मौका दिया गया. पंत और जाधव ने भले ही अच्छी बल्लेबाजी की हो लेकिन उनकी पारी थोड़ी धीमें थी उस वक्त शिवम टीम की रन गति को बढ़ा सकते थे क्योंकि टी20 सीरीज में शिवम के बल्ले से काफी चौके छक्के देखने को मिले थे.
ऐसे में हो सकता है कि दुबे को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है.अगर विपक्षी टीम की बात की जाए तो पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर है. क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय खेल दिखाया. उनकी निगाहें अब वाइजेग में होने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी.
सम्भावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज : शाई होप, सुनील अम्बरीस, शिमरॉन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, केमो पॉल, हेडन वाल्श, अल्लारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल.
इंडिया : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, , मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल.