अबु धाबी : अबु धाबी में जारी टी-10 लीग में अबतक कुछ धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी से लेकर वेन पार्नेल की हैट्रिक तक सबकुछ दिखा, इस लीग से कई टैलेंट निकल कर आ रहे हैं. सोमवार को टीम अबु धाबी और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला गया, ये मैच आखिरी गेंद तक गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी क्रिकेट मैदान पर नहीं हुआ था.
यूएई के क्रिकेटर रोहन मुस्तफा इस टूर्नामेंट में अबु धाबी की टीम के लिए खेलते हैं. उस मैच में वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाजी वसीम मोहम्मद कर रहे थे और उन्होंने उसी तरफ गेंद को हिट किया जहां मुस्तफा थे.
-
Just when you think you've seen it all pic.twitter.com/mjveCV5cvX
— David T (@SportingTrade) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just when you think you've seen it all pic.twitter.com/mjveCV5cvX
— David T (@SportingTrade) February 1, 2021Just when you think you've seen it all pic.twitter.com/mjveCV5cvX
— David T (@SportingTrade) February 1, 2021
मुस्तफा उसी समय अपनी जर्सी बदल रहे थे और गेंद के पीछे भागने के बजाय वो आधी टी-शर्ट पहन चुके थे और चौका जाने दिया.
आपको बता दें कि अबु धाबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 123/3 का स्कोर खड़ा किया. जो क्लार्क ने 24 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. वहीं, कप्तान ल्यूक राइट ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. बेन डकेट ने भी 31 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- ATP Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टीम मुकाबले से हटे नडाल
वॉरियर्स के लिए ओपनर्स वसीम मोहम्मद और लेंड्ल सिमंस ने भी लक्ष्य का पीछा करने में बड़ा योगदान दिया. आखिरी ओवर में उनको जीतने के लिए 15 रन चाहिए थे. मोहम्मद ने पहली दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. फिर दो वाइड गेंदें मिलीं. चार गेंदों पर तीन रन चाहिए थे.