ETV Bharat / sports

अब्दुर रज्जाक को बीसीबी चयनकर्ता पैनल में शामिल किया गया - Abdur Razzak included in BCB selectors

बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक का नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयन पैनल में शामिल किया गया है.

Abdur Razzak
Abdur Razzak
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:11 PM IST

ढाका: ढाका के एक समाचार पत्र के रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी निदेशकों के बीच बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में चयन पैनल में रज्जाक को शामिल करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई.

Abdur Razzak
बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक

इस बीच, बीसीबी ने मिन्हाजुल आबेदीन और हबीबुल बशर के नेतृत्व वाले दो सदस्यीय चयन पैनल पर अपना विश्वास बनाए रखा. रज्जाक पैनल के तीसरे सदस्य होंगे. रज्जाक ने कहा है कि वो नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी उनके लिए फायदेमंद होगी, ये देखते हुए कि वो जानते हैं कि क्रिकेटर्स विभिन्न परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे.

रज्जाक ने अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. रज्जाक ने कहा, बीसीबी ने मुझे सूचित किया कि मुझे चयन पैनल में शामिल किया गया है. मुझे लगता है कि ये एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए तत्पर हूं.

ये भी पढ़ें- जब गेंदबाज गलत करते हैं तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: भरत अरुण

रज्जाक ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 28, 207 और 44 विकेट झटके हैं.

ढाका: ढाका के एक समाचार पत्र के रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी निदेशकों के बीच बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में चयन पैनल में रज्जाक को शामिल करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई.

Abdur Razzak
बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक

इस बीच, बीसीबी ने मिन्हाजुल आबेदीन और हबीबुल बशर के नेतृत्व वाले दो सदस्यीय चयन पैनल पर अपना विश्वास बनाए रखा. रज्जाक पैनल के तीसरे सदस्य होंगे. रज्जाक ने कहा है कि वो नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी उनके लिए फायदेमंद होगी, ये देखते हुए कि वो जानते हैं कि क्रिकेटर्स विभिन्न परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे.

रज्जाक ने अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. रज्जाक ने कहा, बीसीबी ने मुझे सूचित किया कि मुझे चयन पैनल में शामिल किया गया है. मुझे लगता है कि ये एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए तत्पर हूं.

ये भी पढ़ें- जब गेंदबाज गलत करते हैं तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: भरत अरुण

रज्जाक ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 28, 207 और 44 विकेट झटके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.