ETV Bharat / sports

अब्दुल रज्जाक के बयान पर मचा बवाल, TV शो पर शादी के बाद अफेयर्स की बात कबूली

अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है कि वे शादी के बाद भी पांच से छह लड़कियों के साथ अफेयर कर चुके हैं.

razzaq
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:00 PM IST

कराची : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है कि वे शादी के बाद भी पांच से छह लड़कियों के साथ अफेयर कर चुके हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के एक टीवी शो में रज्जाक ने कहा है कि उनके पांच से छह एक्सट्रामेरिल अफेयर्स रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया उनमें से एक अफेयर तो डेढ़ साल तक चला था. शो के एंकर ने जानने की कोशिश की कि क्या ये सभी अफेयर शादी के बाद थे, तब उन्होंने कहा कि शादी के बाद ही सभी अफेयर्स किए थे.

  • Former Pakistan all-rounder Abdul Razzaq stating that he had 5-6 extramarital affairs (video courtesy Aap News) pic.twitter.com/GP0dOSQELa

    — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हाल ही में अब्दुल रज्जाक हार्दिक पांड्या को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं. विश्व कप में भारत और विंडीज के मैच के बाद रज्जाक ने कहा था कि पांड्या का गेम थोड़ा कमजोर है, जिस पर काम करना जरूरी है.रज्जाक ने ट्वीट किया था- आज मैंने हार्दिक पांड्या को करीब से गौर किया और उनके शरीर के बैलेंस में मैंने कई कमियां देखीं जब वे बल्ले से गेंद को मारते हैं. उनके पैर पर भी ध्यान दिया. अगर मैं उनको कोचिंग से सकूं, तो मैं उनको दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में एक बना सकता हूं. अगर बीसीसीआई चाहती है कि वे बेहतर ऑलराउंडर बनें तो मैं उनके लिए हमेशा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- WC2019: सुपर ओवर भी पूरा नहीं देख सके जिमी नीशम के कोच, बीच में ही तोड़ा दम

गौरतलब है कि रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5080 रन बनाए जिनमें तीन शतक और 23 अर्धशतक मौजूद हैं. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे में 269 विकेट लिए हैं, उनके करियर का बेस्ट फिगर 6/35 रहा है.

कराची : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है कि वे शादी के बाद भी पांच से छह लड़कियों के साथ अफेयर कर चुके हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के एक टीवी शो में रज्जाक ने कहा है कि उनके पांच से छह एक्सट्रामेरिल अफेयर्स रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया उनमें से एक अफेयर तो डेढ़ साल तक चला था. शो के एंकर ने जानने की कोशिश की कि क्या ये सभी अफेयर शादी के बाद थे, तब उन्होंने कहा कि शादी के बाद ही सभी अफेयर्स किए थे.

  • Former Pakistan all-rounder Abdul Razzaq stating that he had 5-6 extramarital affairs (video courtesy Aap News) pic.twitter.com/GP0dOSQELa

    — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हाल ही में अब्दुल रज्जाक हार्दिक पांड्या को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं. विश्व कप में भारत और विंडीज के मैच के बाद रज्जाक ने कहा था कि पांड्या का गेम थोड़ा कमजोर है, जिस पर काम करना जरूरी है.रज्जाक ने ट्वीट किया था- आज मैंने हार्दिक पांड्या को करीब से गौर किया और उनके शरीर के बैलेंस में मैंने कई कमियां देखीं जब वे बल्ले से गेंद को मारते हैं. उनके पैर पर भी ध्यान दिया. अगर मैं उनको कोचिंग से सकूं, तो मैं उनको दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में एक बना सकता हूं. अगर बीसीसीआई चाहती है कि वे बेहतर ऑलराउंडर बनें तो मैं उनके लिए हमेशा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- WC2019: सुपर ओवर भी पूरा नहीं देख सके जिमी नीशम के कोच, बीच में ही तोड़ा दम

गौरतलब है कि रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5080 रन बनाए जिनमें तीन शतक और 23 अर्धशतक मौजूद हैं. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे में 269 विकेट लिए हैं, उनके करियर का बेस्ट फिगर 6/35 रहा है.

Intro:Body:

अब्दुल रज्जाक के बयान पर मचा बवाल, TV शो पर शादी के बाद अफेयर्स की बात कबूली





कराची : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है कि वे शादी के बाद भी पांच से छह लड़कियों के साथ अफेयर कर चुके हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के एक टीवी शो में रज्जाक ने कहा है कि उनके पांच से छह एक्सट्रामेरिल अफेयर्स रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया उनमें से एक अफेयर तो डेढ़ साल तक चला था. शो के एंकर ने जानने की कोशिश की कि क्या ये सभी अफेयर शादी के बाद थे, तब उन्होंने कहा कि शादी के बाद ही सभी अफेयर्स किए थे.

हाल ही में अब्दुल रज्जाक हार्दिक पांड्या को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं. विश्व कप में भारत और विंडीज के मैच के बाद रज्जाक ने कहा था कि पांड्या का गेम थोड़ा कमजोर है, जिस पर काम करना जरूरी है.

रज्जाक ने ट्वीट किया था- आज मैंने हार्दिक पांड्या को करीब से गौर किया और उनके शरीर के बैलेंस में मैंने कई कमियां देखीं जब वे बल्ले से गेंद को मारते हैं. उनके पैर पर भी ध्यान दिया. अगर मैं उनको कोचिंग से सकूं, तो मैं उनको दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में एक बना सकता हूं. अगर बीसीसीआई चाहती है कि वे बेहतर ऑलराउंडर बनें तो मैं उनके लिए हमेशा उपलब्ध है.

गौरतलब है कि रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5080 रन बनाए जिनमें तीन शतक और 23 अर्धशतक मौजूद हैं. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे में 269 विकेट लिए हैं, उनके करियर का बेस्ट फिगर 6/35 रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.