नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने कहा कि दिग्गज एबी डि विलियर्स इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते थे.
कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है. यह प्रतियोगिता इसी साल आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना था जो कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा था, "आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है."
डि विलियर्स ने 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. वह अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैच और 228 वनडे मैचों के अलावा 78 टी-20 मैच भी खेले थे.
डि कॉक ने कहा, 'वह निश्चित तौर पर वापसी की राह पर थे. अगर वह फिट होते तो मैं एबी डि विलियर्स को टीम में रखना पसंद करता.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोई भी टीम एबी को अपनी टीम में चाहेगी. हम उनकी वापसी के लिए जोर दे रहे थे लेकिन अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप आयोजन कब होता है.'
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डि विलियर्स अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 3टीसी कप में 24 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी. हालिया दौर में उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
जनवरी में बिग बैश के दौरान डि विलियर्स ने खुद पुष्टि की थी वह वापसी पर विचार कर रहे हैं. 36 साल के एबी ने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट करियर में 22 शतकों की बदौलत 8765 रन, वनडे में कुल 9577 रन और टी20 इंटरनैशनल में 1672 रन बनाए.