हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोंनो टीमों के बीच पहला मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया था जिसे मेजबान इंग्लैंड ने सिर्फ दो रनों से जीतकर अपने नाम किया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर बनाया और 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 160/6 का स्कोर बना सकी और मैच हार गई.
ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद भी टीम के कप्तान आरोन फिंच के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, फिंच ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में अपने दो हजार रन पूरे कर लिए. आरोन फिंच ये कीर्तिमान स्थापित करने वाले विश्व के दसवें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बने.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ना सिर्फ दो हजार रन पूरे किए बल्कि सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए. आरोन फिंच ने ये रिकॉर्ड केवल 62 पारियों में पूरा किया. बतातें चलें कि टी-20 प्रारूप में सबसे तेज दो हजार रन का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं. कोहली ने यह उपलब्धि केवल 56 पारियों में हासिल की थी.
विराट कोहली और आरोन फिंच के अलावा तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडम मैक्कुलम का नाम आता है. उन्होंने यह आंकड़ा 66 पारियों में छूआ था. जबकी उन्हीं की टीम के मार्टिन गुप्टिल को यह रिकॉर्ड बनाने में 68 पारियों का सामना करना पड़ा था.
पहले मैच में आरोन फिंच के बल्ले से 46 रन आए थे. फिंच अभी तक 62 T20I मैचों में 38.39 की औसत के साथ 2035 रन बना चुके हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच अब छह सितंबर को साउथैम्पटन के मैदान पर ही खेला जाएगा.