कैमूरः 2011 में भारत ने जब क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, तो उस खुशी में भोजपुरी के महान कलाकार मनोज तिवारी ने अपने गांव में घर के पास सचिन तेंदुलकर की मूर्ति बनवाई थी. साथ ही वहां एक मंदिर बनवाने की बात भी कही थी. अब सासंद बनने के बाद मनोज तिवारी ने अपने गांव अतरवलिया में सचिन के नाम पर एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की बात कही है. जिससे यहां के लोगों में काफी खुशी है.
मनोज तिवारी का ये है सपना
दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपने निजी काम से कैमूर आए थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि मेरे अपने गांव अतरवलिया में एक स्टेडियम बने. जिससे कि यहां पर नेशनल मैच खेला जा सके और गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर सके. स्टेडियम बनने की बात सुनकर गांव के काफी खुश हैं.
![a stadium will be built on name of Sachin Tendulkar in Kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9857365_nmvhg.jpg)
''स्टेडियम के लिए जमीन के चक्कर में पड़े हैं. लेकिन मिल नहीं रही है. हमारे यहां किसान अपने जमीनों से बहुत प्रेम करते हैं. हम किसी से जबरदस्ती नहीं करना चाहते. जुगाड़ लगाने में लगे हैं कि कैसे 50 बीघा जमीन साथ में मिल जाए. लगभग 30 बीघा एक साथ कर चुके हैं, आगे किसानों से हमारी बात चल रही है''. - मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि मेरा वादा है कि अगले साल भर के अंदर यह सपना हकीकत होते आप देखेंगे. मेरी शपथ है, मां मुंडेश्वरी मां विंध्यवासिनी मेरा सपना जरूर पूरा करेंगी.
खेल में निखरेगा गांव के युवाओं का भविष्य
वहीं, इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी है कि गांव में एक क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. गांव के युवाओं का भविष्य खेल में निखरेगा. मनोज तिवारी ने 2013 में जब सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा बनवाई थी, उस वक्त भी ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर थी. स्टेडियम बनाने की बात जब से मनोज तिवारी ने कही है तब से गांव में ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है कि हमारे गांव के खिलाड़ी अब आगे बढ़ सकेंगे.