ETV Bharat / sports

कोहली के साथ हुई नोंकझोंक मौके की नजाकत का नतीजा थी : सूर्यकुमार

ये मामला 28 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का है. मैच के दौरान बेंगलोर के कप्तान फील्डिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार को घूर रहे थे ताकि सूर्यकुमार को परेशान कर सकें, लेकिन इस बल्लेबाज ने धैर्य रखा और 79 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

A spat with virat kohli was because of a heated moment says Suryakumar yadav
A spat with virat kohli was because of a heated moment says Suryakumar yadav
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने IPL-13 में विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई नोंकझोंक पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि वो उस समय मौके के देखते हुए हो गया था और बाद में दोनों खिलाड़ी सामान्य थे.

ये मामला 28 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का है. मैच के दौरान बेंगलोर के कप्तान फील्डिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार को घूर रहे थे ताकि सूर्यकुमार को परेशान कर सकें, लेकिन इस बल्लेबाज ने धैर्य रखा और 79 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

A spat with virat kohli was because of a heated moment says Suryakumar yadav
मैच के दौरान कोहली और सुर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "मैंने उन्हें हर मैच में इतनी ऊर्जा से खेलते हुए देखा है. ऐसा नहीं है कि वो मुंबई के खिलाफ उस मैच में ऐसे थे. वो जब भारत के लिए खेलते हैं, फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं या किसी भी टीम के खिलाफ खेलते हैं वो उतने ही आक्रामक और ऊर्जावान रहते हैं."

उन्होंने कहा, "वो बैंगलोर के लिए अहम मैच था. मैच के बाद वो सामान्य हो गए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुमने अच्छा खेला. ये बस उस समय मौके पर हो गया था. मैं इस बात से हैरान था कि ये मामला इतना ज्यादा सुर्खियों में आ गया था."

ये मामला हालांकि शांति से खत्म नहीं हुआ था क्योंकि सूर्यकुमार ने एक ऐसा ट्वीट लाइक किया था जिसमें कोहली का कथित तौर पर माखौल उड़ाया गया था. इस पर सूर्यकुमार को ट्वीटर पर घेरा गया था जिसके बाद उन्होंने ट्वीट को अनलाइक भी कर दिया था.

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने IPL-13 में विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई नोंकझोंक पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि वो उस समय मौके के देखते हुए हो गया था और बाद में दोनों खिलाड़ी सामान्य थे.

ये मामला 28 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का है. मैच के दौरान बेंगलोर के कप्तान फील्डिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार को घूर रहे थे ताकि सूर्यकुमार को परेशान कर सकें, लेकिन इस बल्लेबाज ने धैर्य रखा और 79 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

A spat with virat kohli was because of a heated moment says Suryakumar yadav
मैच के दौरान कोहली और सुर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "मैंने उन्हें हर मैच में इतनी ऊर्जा से खेलते हुए देखा है. ऐसा नहीं है कि वो मुंबई के खिलाफ उस मैच में ऐसे थे. वो जब भारत के लिए खेलते हैं, फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं या किसी भी टीम के खिलाफ खेलते हैं वो उतने ही आक्रामक और ऊर्जावान रहते हैं."

उन्होंने कहा, "वो बैंगलोर के लिए अहम मैच था. मैच के बाद वो सामान्य हो गए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुमने अच्छा खेला. ये बस उस समय मौके पर हो गया था. मैं इस बात से हैरान था कि ये मामला इतना ज्यादा सुर्खियों में आ गया था."

ये मामला हालांकि शांति से खत्म नहीं हुआ था क्योंकि सूर्यकुमार ने एक ऐसा ट्वीट लाइक किया था जिसमें कोहली का कथित तौर पर माखौल उड़ाया गया था. इस पर सूर्यकुमार को ट्वीटर पर घेरा गया था जिसके बाद उन्होंने ट्वीट को अनलाइक भी कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.