हैदराबाद : क्रिकेट जगत में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा तो कई बार हो चुका है लेकिन बांग्लादेश में जारी टी20 ट्राई सीरीज के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जारदान ने एक करिश्मा कर दिखाया है.
उन्होंने इस मैच में 7 गेंदों पर लगातार 7 छक्के जड़ दिए. नबी ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज तेंदई चटारा की गेंदो पर लगातार 4 छ्क्के लगाए.
इसके बाद नजीबुल्लाह ने नेविल मादजिवा की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाए. ये सिलसिला मादजिवा के वाइड गेंद डालने से रूका.
यह भी पढ़े- वियतनाम ओपन : फाइनल में आज चीन के चीन के सुन फेई जियांग से भिड़ेंगे भारत के सौरभ
इसके बाद ठीक अगली गेंद पर नजीबुल्लाह ने चौका लगाया. नबी और जारदान ने 8 गेंदो पर 47 रन ठोके. ये कारनामा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब 7 गेंदों पर लगातार 7 छक्के लगे हों.
नबी ने 18 गेंदों का सामना किया और 38 रन की पारी खेली. वहीं नजीबुल्लाह ने 30 गेंद में 5 चौकों व 6 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिल. जवाब में जिम्बाब्वे टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. अफगानिस्तान ने ये मुकाबला 28 रन से जीता.