लीड्स : वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी की लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर मिली है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे. एक वेबसाइट ने धोनी के हवाले से कहा, “मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब संन्यास लूंगा, लेकिन कुछ लोग मुझे श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ही रिटायर करना चाहते हैं.”
वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली हमेशा ही धोनी का समर्थन करते रहे हैं. कोहली ने धोनी को क्रिकेट का लेजेंड भी बताया है.