हैदराबाद: कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के कारण भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस संकट की घड़ी में दूसरे शहरों-राज्यों में रह रहे मजदूरों और प्रतिदिन आजीविका कमाकर खाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में लाइव चैट के दौरान ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताया जो राजस्थान से बिहार जा रहा था और शमी के घर के बाहर आकर बेहोश हो गया. जब शमी ने उक्त व्यक्ति को अपने घर के बाहर देखा तो उन्होंने उसकी मदद की और खाना खिलाया.
उन्होंने बताया कि एक जरूरतमंद उनके दरवाजे तक आया था. यह व्यक्ति लॉकडाउन के कारण अपने घर पर पहुंचना चाहता था. वह राजस्थान से बिहार जा रहा था और भूखा था. तब शमी ने ना केवल उसकी मदद की, बल्कि अन्य कई दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आए.
चहल से बातचीत के दौरान शमी ने ये भी बताया कि वह इन दिनों घर में क्या कर रहे हैं.शमी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लॉकडाउन की इस अवधि में भारतीय टीम के खिलाड़ी खाना बनाना जरूर सीख लेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने खाना बनाना सीखा है और मैं किचन में अपनी मां की मदद कर रहा हूं.
शमी भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज है. उन्होंने अभी तक 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बढ़िया है और उन्होंने 180 विकेट झटके हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. वहीं, वनडे में उन्होंने 144 और टी20 इंटरनैशनल में 12 विकेट लिए हैं.