ETV Bharat / sports

बुमराह से पहले इन 5 स्टार क्रिकेटर्स ने की थी स्पोर्ट्स एंकर से शादी - jasprit bumrah

आइए देखते हैं कि जसप्रीत बुमराह से पहले किन खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स एंकर से शादी की थी-

स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर
स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:53 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की हसीनाओं और क्रिकेटर्स की शादी तो एक आम बात हो गई है लेकिन अब कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनको अपना जीवनसाथी अपने फील्ड पर ही मिल जाता है. उनकी बेटर हाफ भले ही क्रिकेट की खिलाड़ी न हों लेकिन क्रिकेट को अच्छी तरह से समझने वाली और उसी से शोहरत पाने वाली महिलाओं पर कई पुरुष क्रिकेटर्स का दिल आया है. हाल ही में भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मशहूर क्रिकेट एंकर संजना गणेशन से शादी कर ली. अब ऐसे में देखते हैं कि इससे पहले किन खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स एंकर से शादी की थी-

मॉर्न मोर्केल - रोज केली

साल 2018 में संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्न मोर्केल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. उनकी शादी रोज केली से हुई थी जो ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पोर्ट्स चैनल 'चैनल 9' की रिपोर्टर हैं. उनकी शादी दिसंबर 2014 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं.

मॉर्न मोर्केल - रोज केली
मॉर्न मोर्केल - रोज केली

केली ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी पढ़ाई की थी और वे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट से जुड़ गई थीं. शादी के बाद ये कपल साउथ अफ्रीका में रहने लगा वहां केली एक फ्रीलांसर के तौर पर क्रिकेट कवर करती थीं. हालांकि अब वे ऑस्ट्रेलिया में ही रह कर ऑस्ट्रेलिया के चैनल के लिए काम करती हैं और अब इस कपल दो ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए दो साल हो चुके हैं.

जहां तक इनकी पहली मुलाकात की बात है, दोनों 2012 में साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मिले थे और आईपीएल 2014 में मॉर्न ने केली को यूएई में प्रोपोज कर दिया था.

मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक

2015 वर्ल्ड कप में हीरो बनने से पहले मार्टिन गप्टिल ने लौरा मेकगोल्ड्रिक से शादी कर ली थी. लौरा स्काई स्पोर्ट्स न्यूजीलैंड की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस कपल पहली बार तब मिला था जब लौरा ने मार्टिन का इंटरव्यू किया था. दोनों ने छह महीने तब डेट किया और फिर साल 2014 में सितंबर में शादी कर ली.

मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक
मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक

लौरा सिर्फ एक टीवी रिपोर्टर नहीं हैं बल्कि वे मल्टी टेलेंटेड विमेन हैं. स्पोर्ट्स रिपोर्टर के अलावा वे रेडियो होस्ट, न्यूज रिपोर्टर और एक अभिनेत्री भी हैं. लौरा का क्रिकेट प्रेम उनके भाईयों के कारण बढ़ा था.

लौरा जब 19 वर्ष की थीं तब वो 'द क्रिकेट शो' के लिए मार्टिन का इंटरव्यू ले रही थीं. वो शो उनके करियर का ब्रेकथ्रू भी था. साल 2017 में उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने हार्ले रखा.

स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर

भारतीय और राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की शादी देश की सबसे मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से हुई थी. 2014 और 2015 में वो भारतीय टीम के कभी अंदर होते थे तो कभी बाहर, उसी समय 2015 वर्ल्ड कप में लैंगर को ब्रेकथ्रू मिला था.

स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर
स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर

अपने शानदार करियर में मयंती ने फुटबॉल शो भी किए. उन्होंने 2010 फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था. उन्होंने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की भी होस्टिंग की थी. वो टेन स्पोर्ट्स के लिए काफी दिनों तक काम करती रहीं और फिर वे स्टार का हिस्सा बनीं.

इस कपल की शादी 2012 के सितंबर महीने में हुई थी और अब 2020 में वो पहली बार माता-पिता भी बने.

बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने टीवी होस्ट एरिन हॉलैंड से शादी की थी. दोनों की सगाई सितंबर 2019 में हुई थी फिर साल 2020 में उनकी शादी होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण ये शादी पोस्टपोन हो गई थी. इसी साल 13 फरवरी को उन्होंने न्यू साउथ वेल्स में बायरॉन बे में शादी की थी.

बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड
बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड

आपको बता दें कि एरिन सिर्फ एक क्रिकेट प्रेजेंटर ही नहीं हैं बल्कि वे साल 2013 में मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया और मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्लीन ऑफ ब्यूटी, ओशियाना भी रही थीं. मॉडलिंग के अलावा वे अपनी डांसिंग और सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं.

शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग

10 साल से शेन वॉटसन और उनकी पत्नी ली फरलॉन्ग एक शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, ये कपल पहली बार साल 2004 में मिला था और 2006 से दोनों एक रिश्ते में आ गए थे.

शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग
शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग

ली ऑस्ट्रेलिया की जानी मानी टीवी प्रेजेंटर हैं और अपना करियर उन्होंने स्पोर्ट्स एंकरिंग से ही शुरू किया था. शादी की बात करें तो इन्होंने तीन जीन 2010 को शादी की थी और अब वे दो बच्चे के माता-पिता बन गए हैं.

हैदराबाद : बॉलीवुड की हसीनाओं और क्रिकेटर्स की शादी तो एक आम बात हो गई है लेकिन अब कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनको अपना जीवनसाथी अपने फील्ड पर ही मिल जाता है. उनकी बेटर हाफ भले ही क्रिकेट की खिलाड़ी न हों लेकिन क्रिकेट को अच्छी तरह से समझने वाली और उसी से शोहरत पाने वाली महिलाओं पर कई पुरुष क्रिकेटर्स का दिल आया है. हाल ही में भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मशहूर क्रिकेट एंकर संजना गणेशन से शादी कर ली. अब ऐसे में देखते हैं कि इससे पहले किन खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स एंकर से शादी की थी-

मॉर्न मोर्केल - रोज केली

साल 2018 में संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्न मोर्केल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. उनकी शादी रोज केली से हुई थी जो ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पोर्ट्स चैनल 'चैनल 9' की रिपोर्टर हैं. उनकी शादी दिसंबर 2014 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं.

मॉर्न मोर्केल - रोज केली
मॉर्न मोर्केल - रोज केली

केली ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी पढ़ाई की थी और वे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट से जुड़ गई थीं. शादी के बाद ये कपल साउथ अफ्रीका में रहने लगा वहां केली एक फ्रीलांसर के तौर पर क्रिकेट कवर करती थीं. हालांकि अब वे ऑस्ट्रेलिया में ही रह कर ऑस्ट्रेलिया के चैनल के लिए काम करती हैं और अब इस कपल दो ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए दो साल हो चुके हैं.

जहां तक इनकी पहली मुलाकात की बात है, दोनों 2012 में साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मिले थे और आईपीएल 2014 में मॉर्न ने केली को यूएई में प्रोपोज कर दिया था.

मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक

2015 वर्ल्ड कप में हीरो बनने से पहले मार्टिन गप्टिल ने लौरा मेकगोल्ड्रिक से शादी कर ली थी. लौरा स्काई स्पोर्ट्स न्यूजीलैंड की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस कपल पहली बार तब मिला था जब लौरा ने मार्टिन का इंटरव्यू किया था. दोनों ने छह महीने तब डेट किया और फिर साल 2014 में सितंबर में शादी कर ली.

मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक
मार्टिन गप्टिल - लौरा मेकगोल्ड्रिक

लौरा सिर्फ एक टीवी रिपोर्टर नहीं हैं बल्कि वे मल्टी टेलेंटेड विमेन हैं. स्पोर्ट्स रिपोर्टर के अलावा वे रेडियो होस्ट, न्यूज रिपोर्टर और एक अभिनेत्री भी हैं. लौरा का क्रिकेट प्रेम उनके भाईयों के कारण बढ़ा था.

लौरा जब 19 वर्ष की थीं तब वो 'द क्रिकेट शो' के लिए मार्टिन का इंटरव्यू ले रही थीं. वो शो उनके करियर का ब्रेकथ्रू भी था. साल 2017 में उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने हार्ले रखा.

स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर

भारतीय और राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की शादी देश की सबसे मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से हुई थी. 2014 और 2015 में वो भारतीय टीम के कभी अंदर होते थे तो कभी बाहर, उसी समय 2015 वर्ल्ड कप में लैंगर को ब्रेकथ्रू मिला था.

स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर
स्टुअर्ट बिन्नी - मयंती लैंगर

अपने शानदार करियर में मयंती ने फुटबॉल शो भी किए. उन्होंने 2010 फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था. उन्होंने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की भी होस्टिंग की थी. वो टेन स्पोर्ट्स के लिए काफी दिनों तक काम करती रहीं और फिर वे स्टार का हिस्सा बनीं.

इस कपल की शादी 2012 के सितंबर महीने में हुई थी और अब 2020 में वो पहली बार माता-पिता भी बने.

बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने टीवी होस्ट एरिन हॉलैंड से शादी की थी. दोनों की सगाई सितंबर 2019 में हुई थी फिर साल 2020 में उनकी शादी होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण ये शादी पोस्टपोन हो गई थी. इसी साल 13 फरवरी को उन्होंने न्यू साउथ वेल्स में बायरॉन बे में शादी की थी.

बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड
बेन कटिंग - एरिन हॉलैंड

आपको बता दें कि एरिन सिर्फ एक क्रिकेट प्रेजेंटर ही नहीं हैं बल्कि वे साल 2013 में मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया और मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्लीन ऑफ ब्यूटी, ओशियाना भी रही थीं. मॉडलिंग के अलावा वे अपनी डांसिंग और सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं.

शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग

10 साल से शेन वॉटसन और उनकी पत्नी ली फरलॉन्ग एक शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, ये कपल पहली बार साल 2004 में मिला था और 2006 से दोनों एक रिश्ते में आ गए थे.

शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग
शेन वॉटसन - ली फरलॉन्ग

ली ऑस्ट्रेलिया की जानी मानी टीवी प्रेजेंटर हैं और अपना करियर उन्होंने स्पोर्ट्स एंकरिंग से ही शुरू किया था. शादी की बात करें तो इन्होंने तीन जीन 2010 को शादी की थी और अब वे दो बच्चे के माता-पिता बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.