मेलबर्न: ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है लेकिन शुक्रवार को घोषित की गई 17 खिलाड़ियों की सूची में मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी गई.
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला में 33.71 की औसत से 236 रन बनाने वाले ग्रीन सूची में शामिल एकमात्र नया नाम है. इस सूची में पहले 20 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन आगामी सत्र के लिए केवल 17 खिलाड़ियों को ही अनुबंध सौंपा गया है.
हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज वेड के अलावा सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स, ऑलराउंडर मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को 2021-22 सत्र के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है. इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को भारत में टी20 विश्व कप के अलावा घरेलू एशेज श्रृंखला खेलनी है.
-
Congratulations to the 17 men’s players who have been offered national contracts for 2021-22!
— Cricket Australia (@CricketAus) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full announcement: https://t.co/JmS47Er4hd pic.twitter.com/sMlojGoQnG
">Congratulations to the 17 men’s players who have been offered national contracts for 2021-22!
— Cricket Australia (@CricketAus) April 23, 2021
Full announcement: https://t.co/JmS47Er4hd pic.twitter.com/sMlojGoQnGCongratulations to the 17 men’s players who have been offered national contracts for 2021-22!
— Cricket Australia (@CricketAus) April 23, 2021
Full announcement: https://t.co/JmS47Er4hd pic.twitter.com/sMlojGoQnG
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने बयान में कहा, "आज जिन 17 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई हमें उन पर पूरा विश्वास है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम का इस सत्र में तीनों प्रारूप में काफी व्यस्त कार्यक्रम है."
IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 17 खिलाड़ियों को अनुबंध की सूची में शामिल किया है उनके नाम इस प्रकार हैं : एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, जेनी रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, एडम जंपा.