सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले बीते दिन रविवार शाम को अभ्यास सत्र के दौरान पूरी टीम की उपस्थिति के साथ द्रविड़ ने कहा, पहले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार रहने और खुद को बेहतर बनाने के लिए अगले तीन दिन हमारे अभ्यास सत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. इस अभ्यास से टीम को उन चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी, जिनका यहां तेज विकेटों पर सामना करने की संभावना है.
प्रशिक्षण सत्र के दौरान, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा विकेट में काफी उछाल के साथ गेंद फेंक रहे थे, जिसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कुछ गेंदों को डक किया.
यह भी पढ़ें: Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
भारत के गेंदबाज कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में कहा, खिलाड़ियों को वास्तव में ऐसी उछाल वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा. इस पिच में अच्छे से खेलने के लिए खिलाड़ियों को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कड़ा अभ्यास करना होगा. यहां पर गेंदबाजों को भी 'सही क्षेत्रों' पर हिट करने के लिए अपनी तकनीक पर काम करने की आवश्यकता होगी.
-
A new day and a fresh new start 👍🏻
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We're back at it 💪🏻#TeamIndia 🇮🇳 | #SAvIND pic.twitter.com/xceSqZ8z6v
">A new day and a fresh new start 👍🏻
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
We're back at it 💪🏻#TeamIndia 🇮🇳 | #SAvIND pic.twitter.com/xceSqZ8z6vA new day and a fresh new start 👍🏻
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
We're back at it 💪🏻#TeamIndia 🇮🇳 | #SAvIND pic.twitter.com/xceSqZ8z6v
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें इस तरह की परिस्थितियों (गति और उछाल) के लिए तैयार रहना होगा. जब हम अंदर गए, तो हमने सोचा कि यहां धूप होगी. लेकिन जिस क्षण हम मैदान पर निकले तो वहां बादल छाए हुए थे. गेंदबाजों के लिए यहां गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा इस तरह की स्थितियां खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में मिलेंगी और उन्हें इन परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Ind और SA के बीच Boxing Day Test Match में नहीं आएंगे दर्शक
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर बल्लेबाजों द्वारा उछाल वाली गेंद को खेलने के तरीके से खुश हुए. उन्होंने कहा, टीम भाग्यशाली है कि उन्हें इस मौसम में बल्लेबाजी करने को मिलेगी. राठौर ने कहा, आज एक मिड-विकेट अभ्यास सत्र हुआ है और सौभाग्य से हमारे लिए यह एक सत्र ऐसा रहा, जिसमें बादल छाए हुए थे. क्रीज पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने गेंद को संभाला वह देखने लायक था, मैं इसे देख कर बेहद खुश हूं.
कोहली को बाउंसर डक करते देख श्रेयस अय्यर ने कहा, मैं कहूंगा इस विकेट पर गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए खुशी की बात है. विकेट पर गेंद में एक अच्छी उछाल मिल रही है, जिसे विराट कोहली ने आसानी से डक कर लिया. हालांकि, इशांत शर्मा ने कहा कि कोहली एंड कंपनी ने शनिवार को जिस तरह से तेज गेंदबाजों के साथ गेंद को खेला, उससे वे घरेलू टीम के तेज गेंदबाजों से आसानी से मुकाबला कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़ी मुश्किलों भरा रहा है टीम इंडिया की कमान संभालने वाले यश का सफर
उन्होंने कहा, शुरुआत में यहां पिच में थोड़ी नमी थी. इसलिए यहां गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था, लेकिन मुझे लगा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि पिच में बल्लेबाज भी बहुत अच्छा खेलें.