ETV Bharat / sports

पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका के 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगी चमारी अथापथु - श्रीलंका क्रिकेट टीम

पाकिस्तान दौरे पर 15 सदस्यीय श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई चमारी अथापथु करेंगी, जो 19 मई से शुरू हो रहा है.

Chamari Athapaththu lead Sri Lankan Team  Sri Lankan team on Pakistan tour  Sri Lankan vs Pakistan  Sri Lankan Women Cricket Team  Pakistan Women Cricket Team  Sports News  Cricket News  चमारी अथापथु  पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका टीम  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  श्रीलंका क्रिकेट टीम  खेल समाचार
Chamari Athapaththu lead Sri Lankan Team
author img

By

Published : May 11, 2022, 5:05 PM IST

कोलंबो: पाकिस्तान दौरे पर 15 सदस्यीय श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई चमारी अथापथु करेंगी, जो 19 मई से शुरू हो रहा है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने भी दौरे के लिए पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को नामित किया है. दोनों टीम पहले तीन टी-20 मैच खेलेंगे, उसके बाद 24 मई से 5 जून के बीच कराची में तीन वनडे मैच खेलेंगे.

तीन वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा होंगे, जिसमें पाकिस्तान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से आगे रहा है. वहीं, मेहमानों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और आगामी चक्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद करेंगे. सभी मैच कराची के साउथेंड क्लब में खेले जाएंगे. इस आयोजन स्थल पर पाकिस्तान की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी, क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2018 में तीन टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी.

यह भी पढ़ें: जडेजा पर दोहरी मार, पहले कप्तानी छिनी...अब आईपीएल से होंगे बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, प्रसादनी वीराक्कोडी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी रणसिंघे और अनुष्का रणसिंघे.

अतिरिक्त खिलाड़ी: काव्या कविंदी, रश्मि डी सिल्वा, सत्य संदीपनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवंडी.

Chamari Athapaththu lead Sri Lankan Team  Sri Lankan team on Pakistan tour  Sri Lankan vs Pakistan  Sri Lankan Women Cricket Team  Pakistan Women Cricket Team  Sports News  Cricket News  चमारी अथापथु  पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका टीम  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  श्रीलंका क्रिकेट टीम  खेल समाचार
Chamari Athapaththu

मैच का शेड्यूल:

  • 24 मई: पहला टी20
  • 26 मई: दूसरा टी20
  • 28 मई: तीसरा टी20
  • 1 जून: पहला वनडे
  • 3 जून: दूसरा वनडे
  • 5 जून: तीसरा वनडे

कोलंबो: पाकिस्तान दौरे पर 15 सदस्यीय श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई चमारी अथापथु करेंगी, जो 19 मई से शुरू हो रहा है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने भी दौरे के लिए पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को नामित किया है. दोनों टीम पहले तीन टी-20 मैच खेलेंगे, उसके बाद 24 मई से 5 जून के बीच कराची में तीन वनडे मैच खेलेंगे.

तीन वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा होंगे, जिसमें पाकिस्तान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से आगे रहा है. वहीं, मेहमानों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और आगामी चक्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद करेंगे. सभी मैच कराची के साउथेंड क्लब में खेले जाएंगे. इस आयोजन स्थल पर पाकिस्तान की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी, क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2018 में तीन टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी.

यह भी पढ़ें: जडेजा पर दोहरी मार, पहले कप्तानी छिनी...अब आईपीएल से होंगे बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, प्रसादनी वीराक्कोडी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी रणसिंघे और अनुष्का रणसिंघे.

अतिरिक्त खिलाड़ी: काव्या कविंदी, रश्मि डी सिल्वा, सत्य संदीपनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवंडी.

Chamari Athapaththu lead Sri Lankan Team  Sri Lankan team on Pakistan tour  Sri Lankan vs Pakistan  Sri Lankan Women Cricket Team  Pakistan Women Cricket Team  Sports News  Cricket News  चमारी अथापथु  पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका टीम  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  श्रीलंका क्रिकेट टीम  खेल समाचार
Chamari Athapaththu

मैच का शेड्यूल:

  • 24 मई: पहला टी20
  • 26 मई: दूसरा टी20
  • 28 मई: तीसरा टी20
  • 1 जून: पहला वनडे
  • 3 जून: दूसरा वनडे
  • 5 जून: तीसरा वनडे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.