ETV Bharat / sports

ब्रैंडन मैकुलम ने टीम साउदी की ‘शानदार नेतृत्व क्षमता’ की सराहना की - india vs new zealand

टेस्ट मैचों पर ध्यान लगाने के लिए नियमित कप्तान केन विलियमसन के टी20 श्रृंखला से हटने के बाद साउथी को कप्तान बनाया गया. साउथी की अगुआई में न्यूजीलैंड ने अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 में टीम ने जीत दर्ज की जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Brendon mccullum on tim southee's captaincy
Brendon mccullum on tim southee's captaincy
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 4:35 PM IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टिम साउथी की 'शानदार नेतृत्व क्षमता' की सराहना करते हुए कहा है कि इस तेज गेंदबाज जैसा क्रिकेट दिमाग काफी लोगों के पास नहीं है.

साउथी भारत के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे.

टेस्ट मैचों पर ध्यान लगाने के लिए नियमित कप्तान केन विलियमसन के टी20 श्रृंखला से हटने के बाद साउथी को कप्तान बनाया गया. साउथी की अगुआई में न्यूजीलैंड ने अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 में टीम ने जीत दर्ज की जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा.

सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान रह चके मैकुलम ने एक शो पर कहा, "उसके (साउदी) पास नेतृत्व क्षमता के शानदार गुण भी हैं. उसकी मौजूदगी का ही अलग असर होगा है और वह खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार रहता है. वे उसकी नेतृत्व क्षमता और क्रिकेट दिमाग का सम्मान करते हैं."

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है, लक्ष्मण और द्रविड़ की नियुक्ति पर बोले गांगुली

उन्होंने कहा, "क्रिकेटिया दिमाग के मामले में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके पास टिम साउथी जैसा क्रिकेट दिमाग है."

पिछले साल जनवरी में पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान साउथी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दोनों मुकाबले गंवा दिए थे.

न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 14,676 रन बनाने वाले मैकुलम ने कहा, "वह चुनौती के लिए तैयार रहता है जिससे मैं नेतृत्व क्षमता के मजबूत पक्ष के तौर पर देखता हूं, कुछ कोचिंग ढांचे में इसे व्यवधान के रूप में भी देखा जाता है. वह हमेशा शानदार खिलाड़ी रही है…वह बेहतरीन काम करेगा."

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की कप्तानी करने जा रहे साउथी की तारीफ थी.

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टिम साउथी की 'शानदार नेतृत्व क्षमता' की सराहना करते हुए कहा है कि इस तेज गेंदबाज जैसा क्रिकेट दिमाग काफी लोगों के पास नहीं है.

साउथी भारत के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे.

टेस्ट मैचों पर ध्यान लगाने के लिए नियमित कप्तान केन विलियमसन के टी20 श्रृंखला से हटने के बाद साउथी को कप्तान बनाया गया. साउथी की अगुआई में न्यूजीलैंड ने अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 में टीम ने जीत दर्ज की जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा.

सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान रह चके मैकुलम ने एक शो पर कहा, "उसके (साउदी) पास नेतृत्व क्षमता के शानदार गुण भी हैं. उसकी मौजूदगी का ही अलग असर होगा है और वह खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार रहता है. वे उसकी नेतृत्व क्षमता और क्रिकेट दिमाग का सम्मान करते हैं."

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है, लक्ष्मण और द्रविड़ की नियुक्ति पर बोले गांगुली

उन्होंने कहा, "क्रिकेटिया दिमाग के मामले में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके पास टिम साउथी जैसा क्रिकेट दिमाग है."

पिछले साल जनवरी में पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान साउथी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दोनों मुकाबले गंवा दिए थे.

न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 14,676 रन बनाने वाले मैकुलम ने कहा, "वह चुनौती के लिए तैयार रहता है जिससे मैं नेतृत्व क्षमता के मजबूत पक्ष के तौर पर देखता हूं, कुछ कोचिंग ढांचे में इसे व्यवधान के रूप में भी देखा जाता है. वह हमेशा शानदार खिलाड़ी रही है…वह बेहतरीन काम करेगा."

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की कप्तानी करने जा रहे साउथी की तारीफ थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.