ढाका : बांग्लादेश टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) फिर से सुर्खियों में हैं. वो एक बार फिर मैदान के बीच अंपायर से भिड़ गए. शाकिब ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बरीशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अंपायर से बहस करने लगे. काफी देर तक दोनों के बीच नोंक-झोंक हुई और बाद में मामला शांत हुआ.
पहले भी भिड़े चुके अंपायर से
शाकिब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के तीसरे मैच में भी अंपायर से उलझ गए थे. तब उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशल की टक्कर सिल्हट स्ट्राइकर्स से थी. फॉर्च्यून पहले बल्लेबाजी कर रही थी. उसकी पारी का 16वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज रेजूर रहमान ने ओवर की चौथी गेंद स्लोअर बाउंसर फेंकी. शाकिब को लगा कि गेंद सिर के ऊपर से गई इसलिए ये वाइड होनी चाहिए.
-
Typical #ShakibAlHasan, he is not happy, and making his point clear. Drama before a ball has been bowled in the 2nd innings between Barishal and Riders.
— FanCode (@FanCode) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch #BangladeshPremierleague LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/vLriRGlyZ2@BCBtigers#BPLOnFanCode #ShakibAlHasan pic.twitter.com/nqImQtv3ab
">Typical #ShakibAlHasan, he is not happy, and making his point clear. Drama before a ball has been bowled in the 2nd innings between Barishal and Riders.
— FanCode (@FanCode) January 10, 2023
Watch #BangladeshPremierleague LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/vLriRGlyZ2@BCBtigers#BPLOnFanCode #ShakibAlHasan pic.twitter.com/nqImQtv3abTypical #ShakibAlHasan, he is not happy, and making his point clear. Drama before a ball has been bowled in the 2nd innings between Barishal and Riders.
— FanCode (@FanCode) January 10, 2023
Watch #BangladeshPremierleague LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/vLriRGlyZ2@BCBtigers#BPLOnFanCode #ShakibAlHasan pic.twitter.com/nqImQtv3ab
लेकिन अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं माना जिसके कारण शाकिब अंपायर के पास पहुंच गए और उनके फैसले से नाराज दिखे. अंपायर ने शाकिब को समझाने की कोशिश की लेकिन वो उनसे बहस करते रहे. शाकिब की टीम ने मैच में 194 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद भी बारीशल को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
शाकिब की शानदार पारी भी बारीशल की जीत नहीं दिला पाई. टीम की हार के बाद शाकिब की काफी आलोचना हुई थी लेकिन उसके बाद भी उवके रवैये में कोई सुधार नहीं है. उनके इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण बांग्लादेश क्रिकेट की भी किरकिर हो रही है. बांग्लादेश टीम के कप्तान होने के बावजूद उनमें संयम की कमी अक्सर नजर आती है.
इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka : रोहित शर्मा की इस दरियादिली के कायल हुए फैंन
जून 2021 में भी किया था अंपायर से दुर्व्यवहार
शाकिब अल हसन ने 12 जून, 2021 को एक घरेलू टी20 मैच के दौरान भी अंपायर से बदतमीजी की थी. उसने मैदान पर लगे स्टंप को लात मारी थी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था. बाद में इसकी लिए उन्होंने माफी मांग ली थी. लेकिन माफी मांगने के बाद भी उनके तेवर नहीं बदले जिसके कारण वो खेल के बीच अपनी हरकतों के कारण मैच में बिघ्न डालते हैं.