पल्लेकेले : कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने सोमवार को यहां नेपाल को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 10 विकेट से हराकर एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में जगह बनाई. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन अंक के साथ सुपर चार में जगह बनाई जबकि नेपाल अपने दोनों मैच हारने के कारण Asia Cup 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
India vs Pakistan Asia Cup 2023 का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. India vs Nepal मैच में भी बारिश के कारण लगभग तीन घंटे का खेल नहीं हो पाया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे, तब बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा. इसके बाद भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रन बनाकर जीत दर्ज की.
-
Super11 Asia Cup 2023 | Match 5 Highlights: India vs Nepalhttps://t.co/QbilvNzST2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Super11 Asia Cup 2023 | Match 5 Highlights: India vs Nepalhttps://t.co/QbilvNzST2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023Super11 Asia Cup 2023 | Match 5 Highlights: India vs Nepalhttps://t.co/QbilvNzST2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023
रोहित ने 59 गेंदों पर छह चौकाें और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए जबकि गिल ने 62 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में 104 रन पर आउट होने वाले नेपाल को आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन) और कुशाल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. निचले क्रम में सोमपाल ने 56 गेंदों पर 48 रन का उपयोगी योगदान किया.
-
Get ready for Round 2 in the Asia Cup! India 🇮🇳 vs. Pakistan 🇵🇰 on September 10th. It's going to be an epic clash!"#INDvPAK #AsiaCup2023 #AsiaCup #PAKvIND #NEPvIND #INDvNEP pic.twitter.com/MgBgEux1BK
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Get ready for Round 2 in the Asia Cup! India 🇮🇳 vs. Pakistan 🇵🇰 on September 10th. It's going to be an epic clash!"#INDvPAK #AsiaCup2023 #AsiaCup #PAKvIND #NEPvIND #INDvNEP pic.twitter.com/MgBgEux1BK
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 4, 2023Get ready for Round 2 in the Asia Cup! India 🇮🇳 vs. Pakistan 🇵🇰 on September 10th. It's going to be an epic clash!"#INDvPAK #AsiaCup2023 #AsiaCup #PAKvIND #NEPvIND #INDvNEP pic.twitter.com/MgBgEux1BK
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 4, 2023
भारतीय गेंदबाज नेपाल के अनुभवहीन बल्लेबाजों के सामने प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला. भारत की सलामी जोड़ी ने हालांकि बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया. उन्होंने शुरू से आक्रामक रूख अपनाया. गिल ने बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने पर 12 रन से जबकि रोहित ने चार रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. इन दोनों ने नेपाल के प्रमुख स्पिनर संदीप लामिछाने को निशाने पर रखा.
रोहित जब 16 रन पर थे तब लामिछाने को उनका विकेट मिल सकता था लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर गुलशन झा कैच नहीं कर पाए और गेंद छह रन के लिए चली गई. रोहित और गिल ने इसके बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करके 13.4 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की. रोहित ने इस बीच 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने इसके बाद लामिछाने पर चौका जड़कर 47 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने बाद में विजयी चौका भी लगाया.
नेपाल ने दिखाया 'पावर'
इससे पहले भारत का क्षेत्ररक्षण अपेक्षित नहीं रहा. India vs Nepal मैच की पहली सात गेंदों पर ही नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का भारत के पास मौका था, लेकिन शमी की पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्तेल का कैच छोड़ा जबकि सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया . भुर्तेल को इशान किशन ने भी जीवनदान दिया. नेपाल के बल्लेबाजों ने इसके बाद नियमित अंतराल में गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की. नेपाल ने पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में एक विकेट पर 65 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं.
Asia Cup 2023 IND vs NEP मैच में भारत को पहली सफलता 10वें ओवर में ठाकुर ने भुर्तेल को विकेट के पीछे कैच कराकर दिलाई, जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. नेपाल ने अगले पांच ओवरों में केवल 12 रन बनाए और इस बीच भीम शर्की (07) का विकेट गंवाया जिन्होंने जडेजा की गेंद अपने विकेटों में खेली. जडेजा ने कप्तान रोहित पॉडेल (05) और कुशाल मल्ला (02) को भी नहीं टिकने दिया. आसिफ ने 88 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद सिराज ने उन्हें शार्ट कवर पर कैच देने के लिए मजबूर किया और इस बार कोहली ने भी कोई गलती नहीं की. आसिफ ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. गुलशन झा (23) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. सिराज ने उन्हें किशन के हाथों कैच कराया.
नेपाल ने जब 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए थे तब बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रुका रहा. दीपेंद्र सिंह ऐरी (29) और सोमपाल ने खेल शुरू होने पर अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. हार्दिक ने ऐरी को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. नेपाल 44वें ओवर में 200 रन के पार पहुंचा. सोमपाल ने इसके बाद हार्दिक और सिराज पर छक्के लगाए लेकिन शमी ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. Asia Cup 2023 .
Asia Cup 2023 IND vs NEP मैच में टीम इस प्रकार हैं भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
नेपाल
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.
(भाषा)