नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. अबकी बार चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर खेल प्रेमियों की निगाहें होंगी. बल्लेबाज जहां अधिक से अधिक रन बनाने की फिराक में होंगे तो वहीं गेंदबाज जल्द से जल्द उनको आउट करने की कोशिश करेंगे. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाने वाला है. इस दौरान भारतीय गेंदबाज जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसने की कोशिश करेंगे.
आर अश्विन बनाम स्टीव स्मिथ
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ा मुकाबला भारत के गेंदबाज आर अश्विन और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अश्विन ने एक ओर जहां स्टीव स्मिथ को 6 बार आउट किया है, तो वहीं अश्विन की गेंदबाजी पर स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करके 68.66 की औसत से रन बनाए हैं.
पैट कमिंस बनाम विराट कोहली
इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान व भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 10 बार जोर आजमाइश की है, जिसमें 5 बार पैट कमिंस में विराट को अपना शिकार बनाया है. जबकि विराट कोहली पैट कमिंस के खिलाफ केवल 16.4 रन की औसत से बल्लेबाजी कर पाए हैं. अबकी बार घरेलू पिच पर विराट कोहली अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेंगे.
नाथन लॉयन बनाम चेतेश्वर पुजारा
एक और दिलचस्प मुकाबला भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन के बीच देखने को मिलेगा. इन दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होता है. एक दूसरे के खिलाफ 28 पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने एक ओर जहां 521 रन बनाए हैं, तो वहीं लॉयन ने पुजारा को 10 बार पवेलियन की राह भी दिखाई है. इस दौरान चेतेश्वर का बैटिंग औसत 52.1 रहा है.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें.. Border Gavaskar Trophy : इसलिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड