सिडनी: एशेज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का शानदार प्रदर्शन होबार्ट टेस्ट में भी जारी रह सकता है, क्योंकि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को बताया कि जोश हेजलवुड अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए है.
32 वर्षीय बोलैंड ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट से शानदार करियर की शुरुआत की थी, जिसमें इंग्लैंड के छह विकेट सिर्फ सात रन पर हासिल किए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी.
ये भी पढ़ें- 'कोच द्रविड़ को बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने होंगे'
चोट के कारण हेजलवुड अंतिम एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसे बोलैंड की होबार्ट टेस्ट में भी बने रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को बोलैंड ने एक और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए रूट और जाक क्रॉली को आउट किया.
कोच लैंगर ने कहा, "हेजलवुड चोट के कारण पांचवें एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं."
लैंगर ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से अंतिम एशेज टेस्ट में हेजलवुड उपलब्ध नहीं होंगे, उम्मीद है कि वह इस महीने सफेद गेंद के मैच में वापसी करेंगे."