ETV Bharat / sports

Nathan Lyon : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पिंडली की चोट के कारण एशेज से बाहर हुए स्टार स्पिनर लियोन

स्टार स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वें टेस्ट में खेलने के बाद पिंडली की चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं. लियोन को फिल्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी.

nathan lyon out of ashes 2023
नाथन लियोन
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:31 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन दाएं पैर की पिंडली की चोट के कारण सोमवार को बाकी बची एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेल रहे 36 साल के ऑफ स्पिनर लियोन को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान पिंडली में चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को 43 रनों से जीतकर 5 मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.

चोट के बाद लियोन तुरंत मैच से चले गए और उन्होंने इसके बाद गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण नहीं किया. वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और अंतिम विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है और ऐसे में साथी ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के तीसरे टेस्ट में उनकी जगह लेने की उम्मीद है. लियोन सुनिश्चित नहीं है कि वह रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे या इग्लैंड में ही रहेंगे. इस अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वह मर्फी का मार्गदर्शन करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

  • Nathan Lyon ruled out of the Ashes.

    Australia for the first time in the last 101 Tests will be playing without Lyon. pic.twitter.com/3x0R64nRHj

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लियोन ने कहा, 'यहां अंतिम सत्र के दौरान (चौथे दिन) मैं टॉड के साथ बैठा और स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की जैसे हम करते हैं. मुझे टॉड पर काफी भरोसा है. वह शानदार खिलाड़ी है. वह सीखने के लिए तैयार रहता है'. उन्होंने कहा, 'मैंने उसे कहा है कि मैं ड्रेसिंग रूम में उसके साथ रहूं या बेड पर बैठकर टीवी देख रहा हूं, मैं फोन पर हमेशा उपलब्ध रहूंगा'.

  • Nathan Lyon will not play rest of Ashes 2023

    After consecutive 100 Tests, Nathan Lyon will not play next Test match for Australia - The Streak will be end in next match! pic.twitter.com/Hjm9ghy507

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन दाएं पैर की पिंडली की चोट के कारण सोमवार को बाकी बची एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेल रहे 36 साल के ऑफ स्पिनर लियोन को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान पिंडली में चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को 43 रनों से जीतकर 5 मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.

चोट के बाद लियोन तुरंत मैच से चले गए और उन्होंने इसके बाद गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण नहीं किया. वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और अंतिम विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है और ऐसे में साथी ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के तीसरे टेस्ट में उनकी जगह लेने की उम्मीद है. लियोन सुनिश्चित नहीं है कि वह रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे या इग्लैंड में ही रहेंगे. इस अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वह मर्फी का मार्गदर्शन करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

  • Nathan Lyon ruled out of the Ashes.

    Australia for the first time in the last 101 Tests will be playing without Lyon. pic.twitter.com/3x0R64nRHj

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लियोन ने कहा, 'यहां अंतिम सत्र के दौरान (चौथे दिन) मैं टॉड के साथ बैठा और स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की जैसे हम करते हैं. मुझे टॉड पर काफी भरोसा है. वह शानदार खिलाड़ी है. वह सीखने के लिए तैयार रहता है'. उन्होंने कहा, 'मैंने उसे कहा है कि मैं ड्रेसिंग रूम में उसके साथ रहूं या बेड पर बैठकर टीवी देख रहा हूं, मैं फोन पर हमेशा उपलब्ध रहूंगा'.

  • Nathan Lyon will not play rest of Ashes 2023

    After consecutive 100 Tests, Nathan Lyon will not play next Test match for Australia - The Streak will be end in next match! pic.twitter.com/Hjm9ghy507

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.