ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार हैं शमी, बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान - mohammed shami on jasprit bumrah

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एशिया कप 2023 में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. शमी ने इस बड़े मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

mohammed shami
मोहम्मद शमी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 8:22 PM IST

पालेकल : मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नयी गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है.

एशिया कप के लिये जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ देखना यह होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नयी गेंद कौन संभालेगा. बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे श्रृंखला में नयी गेंद संभाली थी.

शमी ने एशिया कप से पहले स्टार स्पोटर्स से कहा, 'मुझे नयी गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है. मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है. हम तीनों (बुमराह, शमी और सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है'.

शमी ने कहा, 'अगर मुझे नयी गेंद दी जाती है या जब भी गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं'. उन्होंने कहा, 'सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है. लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी प्रारूप में कोई दिक्कत नहीं है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है. अगर ऐसा कर सका तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे'.

शमी ने कहा कि विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा. उन्होंने कहा, 'जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था. हमें उसकी कमी खली. उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है. उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

पालेकल : मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नयी गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है.

एशिया कप के लिये जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ देखना यह होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नयी गेंद कौन संभालेगा. बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे श्रृंखला में नयी गेंद संभाली थी.

शमी ने एशिया कप से पहले स्टार स्पोटर्स से कहा, 'मुझे नयी गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है. मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है. हम तीनों (बुमराह, शमी और सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है'.

शमी ने कहा, 'अगर मुझे नयी गेंद दी जाती है या जब भी गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं'. उन्होंने कहा, 'सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है. लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी प्रारूप में कोई दिक्कत नहीं है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है. अगर ऐसा कर सका तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे'.

शमी ने कहा कि विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा. उन्होंने कहा, 'जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था. हमें उसकी कमी खली. उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है. उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.