ETV Bharat / sports

BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि, इस सीरीज से वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह - bcci secretary jay shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने जसप्रीच बुमराह की टीम इंडिया में वापसी करने को लेकर कन्फर्म अपडेट दिया है. इस खबर में जानिए आखिर बुमराह वर्ल्ड कप से पहले किस सीरीज से कमबैक करेंगे.

jasprit bumrah comeback
जसप्रीत बुमराह कमबैक
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : आयरलैंड में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है.

बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' की सर्जरी के बाद इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनके अंतिम फैसला लिये जाने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है.

शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, 'बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं'. उन्होंने कहा कि, 'विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाये'.

शाह ने यह साफ किया कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के खत्म होने के छह दिन के अंदर शुरु होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए नहीं चुना जायेगा जिसमें टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. शाह ने कहा, 'आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी'.

शाह ने यह भी कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिये इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अन्य बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा. इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी. हमें अन्य बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा'.

  • Jasprit Bumrah all set to play in the T20I series against Ireland. (To ESPNcricinfo)

    Good news for Team India & fans! pic.twitter.com/3Nd6HWup51

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. शाह ने कहा, 'हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्राफी में खेले थे. जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : आयरलैंड में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है.

बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' की सर्जरी के बाद इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनके अंतिम फैसला लिये जाने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है.

शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, 'बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं'. उन्होंने कहा कि, 'विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाये'.

शाह ने यह साफ किया कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के खत्म होने के छह दिन के अंदर शुरु होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए नहीं चुना जायेगा जिसमें टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. शाह ने कहा, 'आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी'.

शाह ने यह भी कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिये इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अन्य बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा. इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी. हमें अन्य बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा'.

  • Jasprit Bumrah all set to play in the T20I series against Ireland. (To ESPNcricinfo)

    Good news for Team India & fans! pic.twitter.com/3Nd6HWup51

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. शाह ने कहा, 'हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्राफी में खेले थे. जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.