ETV Bharat / sports

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने CPL 2021 के लिए होल्डर सहित आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया - क्रिकेट न्यूज

बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम ने होल्डर के अलावा शाई होप, काइल मायेर्स, रेमोन रिएफर, जस्टिन ग्रीव्स, नीम यंग और जोशुआ बिशप को रिटेन किया है.

barbados trident retains 8 players
barbados trident retains 8 playersbarbados trident retains 8 players
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:46 PM IST

किंग्सटन: बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कप्तान जैसन होल्डर सहित आठ खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के इस सीजन के लिए रिटेन किया है.

टीम ने होल्डर के अलावा शाई होप, काइल मायेर्स, रेमोन रिएफर, जस्टिन ग्रीव्स, नीम यंग और जोशुआ बिशप को रिटेन किया है.

CPL 2021 सीजन का आयोजन इस साल 28 अगस्त से होगा.

बारबाडोस के पास टीम पूरी करने के लिए आठ खिलाड़ी बाकी है और शेष खिलाड़ियों की घोषणा आने वाले सप्ताह में की जाएगी.

बारबाडोस की मौजूदा टीम इस प्रकार है:

जैसन होल्डर, शाई होप, काइल मायेर्स, रेयमोन रिएफर, जस्टिन ग्रीव्स, नीम यंग, जोशुआ बिशप, जॉनसन चार्ल्स और हेडन वाल्श जूनियर

किंग्सटन: बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कप्तान जैसन होल्डर सहित आठ खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के इस सीजन के लिए रिटेन किया है.

टीम ने होल्डर के अलावा शाई होप, काइल मायेर्स, रेमोन रिएफर, जस्टिन ग्रीव्स, नीम यंग और जोशुआ बिशप को रिटेन किया है.

CPL 2021 सीजन का आयोजन इस साल 28 अगस्त से होगा.

बारबाडोस के पास टीम पूरी करने के लिए आठ खिलाड़ी बाकी है और शेष खिलाड़ियों की घोषणा आने वाले सप्ताह में की जाएगी.

बारबाडोस की मौजूदा टीम इस प्रकार है:

जैसन होल्डर, शाई होप, काइल मायेर्स, रेयमोन रिएफर, जस्टिन ग्रीव्स, नीम यंग, जोशुआ बिशप, जॉनसन चार्ल्स और हेडन वाल्श जूनियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.