हैमिल्टन (न्यूजीलैंड): बांग्लादेश टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नौ रन से जीत दर्ज की. बल्लेबाज फरगना होक और गेंदबाज फाहिमा खातून ने अहम योगदान दिया और टीम को जीत की ओर ले गईं.
बांग्लादेश की बल्लेबाज हॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ 97 रन की साझेदारी निभाई, जिन्होंने टीम में एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. वहीं, निगार अपने अर्धशतक से चूक गईं और 46 रन की पारी खेलकर फातिमा साना के ओवर में कैच छमा बैठीं. इस दौरान टीम ने पचास ओवर में सात विकेट खोकर 234 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Video: कोहली संग सेल्फी के दीवाने, दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में ही कूद पड़े फैंस
वहीं, पाक की गेंदबाज नाशरा संधू ने तीन विकेट झटके, जिसमें फरगना हक (71), रुमाना अहमद (16) और फहीमा खातून (0) का विकेट शामिल है. निडा डार, फातिमा साना और सोहेल ने 1-1 विकेट झटका.
यह भी पढ़ें: 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा...धोनी तो कर नहीं पाए, पंत ने ही कर दिखाया
235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, जिसमें नाहिदा खान 43 रन बनाकर गेंदबाज रुमाना अहमद के ओवर में कैच छमा बैठीं. वहीं, दूसरी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने शतक लगाते हुए 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल हैं. वहीं, कप्तान बिसमाह महरूफ ने 31 रन की पारी खेली और गेंदबाज आलम के ओवर में कैच थमा बैठीं. तीन बल्लेबाजों के बाद ऐसा कोई भी बल्लेबाज टीम में क्रीज पर नहीं टिक पाया और सभी एक के बाद एक आउट हो गईं.
यह भी पढ़ें: 'Sir Jadeja' के जबरा फैन हैं कपिल देव, इस बात को लेकर खूब प्रशंसा की
गेंदबाज फाहिमा खातुन ने तीन विकेट चटकाए और रुमाना अहमद ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जाहनारा आलम और सलमा खातुन ने 1-1 विकेट चटकाया. गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को अपने दबाव में रखा और टीम को 50 ओवर में 225 रन पर रोक दिया, इस दौरान उन्होंने नौ विकेट चटकाए.
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 234/7 (शर्मिन अख्तर 44, फरगना होक 71, निगार सुल्ताना 46; नशरा संधू 3/41).
पाकिस्तान: 225/9 से हराया (नाहिदा खान 43, सिदरा अमीन 104, बिस्माह मारूफ 31; फहीमा खातून 3/38, रुमाना अहमद 2/29).