ETV Bharat / sports

आवेश खान ने राहुल द्रविड़ को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

राजकोट में साउथ अफ्रीका पर भारत ने 82 रनों की जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज अवेश खान ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए. मैच में मिली जीत को लेकर आवेश खान ने कहा, टीम चार मैचों में नहीं बदली है, इसलिए इसका श्रेय राहुल (द्रविड़) सर को जाता है. वह सभी को मौका देते हैं और उन्हें काफी लंबा समय देने का इरादा रखते हैं.

cricket  India vs South Africa  Avesh Khan  Rahul Dravid  credits  brilliant performance  साउथ अफ्रीका  भारत  आवेश खान
Avesh khan
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:10 PM IST

राजकोट: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह मौका देने वाले व्यक्तियों में से हैं. वह खिलाड़ियों को समय देते है और उनका उत्साह बढ़ाने विश्वास रखते है. पहले दो मैच में हारने के बावजूद, भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया. राहुल द्रविड़ ने सभी पर अपना विश्वास बनाए रखा. राजकोट में साउथ अफ्रीका पर भारत ने 82 रनों की जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज आवेश खान ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए.

मैच में मिली जीत को लेकर आवेश खान ने कहा, टीम चार मैचों में नहीं बदली है, इसलिए इसका श्रेय राहुल (द्रविड़) सर को जाता है. वह सभी को मौका देते हैं और उन्हें काफी लंबा समय देने का इरादा रखते हैं. वह एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को नहीं छोड़ते क्योंकि आप एक या दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को आंक नहीं सकते. हर किसी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मैच मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: बंगाल को हराकर 23 साल बाद फाइनल में पहुंचा मध्य प्रदेश

मैच के बाद आवेश खान ने कहा, हां मुझ पर दबाव था. मैंने तीन मैचों में कोई भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन राहुल सर और टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा बनाए रखा और मैंने चार विकेट लिए. मेरे पापा का भी जन्मदिन है, तो यह उनके लिए भी एक तोहफा है.

राजकोट: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह मौका देने वाले व्यक्तियों में से हैं. वह खिलाड़ियों को समय देते है और उनका उत्साह बढ़ाने विश्वास रखते है. पहले दो मैच में हारने के बावजूद, भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया. राहुल द्रविड़ ने सभी पर अपना विश्वास बनाए रखा. राजकोट में साउथ अफ्रीका पर भारत ने 82 रनों की जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज आवेश खान ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए.

मैच में मिली जीत को लेकर आवेश खान ने कहा, टीम चार मैचों में नहीं बदली है, इसलिए इसका श्रेय राहुल (द्रविड़) सर को जाता है. वह सभी को मौका देते हैं और उन्हें काफी लंबा समय देने का इरादा रखते हैं. वह एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को नहीं छोड़ते क्योंकि आप एक या दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को आंक नहीं सकते. हर किसी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मैच मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: बंगाल को हराकर 23 साल बाद फाइनल में पहुंचा मध्य प्रदेश

मैच के बाद आवेश खान ने कहा, हां मुझ पर दबाव था. मैंने तीन मैचों में कोई भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन राहुल सर और टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा बनाए रखा और मैंने चार विकेट लिए. मेरे पापा का भी जन्मदिन है, तो यह उनके लिए भी एक तोहफा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.