मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान राचेल हेन्स (Rachael Haynes) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. जिससे उनके शानदार करियर का अंत हो गया. बाएं हाथ की बल्लेबाज 35 साल की हेन्स ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने देश की तरफ से छह टेस्ट, 77 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेली.
हेन्स ने बयान में कहा, मेरे करियर के दौरान मेरी साथी रही सभी खिलाड़ियों, आपकी वजह से ही मैं इतने लंबे समय तक खेल पाई. आप प्रत्येक दिन मुझे प्रेरित करती रही. मैंने आपसे मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में आपने मुझे चुनौती दी जिससे मुझे एक व्यक्ति के रूप मे विकास करने में मदद मिली और सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट को रोमांचक बनाया.
-
Not only one of the greatest players of her generation, @RachaelHaynes has been an outstanding contributor to the culture of our team.
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congrats on an incredible career, Rach. We'll miss you ❤️ pic.twitter.com/3dDBlfusXx
">Not only one of the greatest players of her generation, @RachaelHaynes has been an outstanding contributor to the culture of our team.
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 14, 2022
Congrats on an incredible career, Rach. We'll miss you ❤️ pic.twitter.com/3dDBlfusXxNot only one of the greatest players of her generation, @RachaelHaynes has been an outstanding contributor to the culture of our team.
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 14, 2022
Congrats on an incredible career, Rach. We'll miss you ❤️ pic.twitter.com/3dDBlfusXx
हेन्स सीमित ओवरों के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नौवें नंबर पर है. उन्होंने वनडे में उन 40.76 की औसत से 2585 रन जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 26.56 की औसत से 850 रन बनाए. वह 2018 से ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान की भूमिका निभा रही थी. तब से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के विश्व कप में एक और टी-20 विश्व कप में दो खिताब जीते. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने इस साल उनकी मौजूदगी में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन
हेन्स हालांकि सिडनी थंडर की तरफ से अगले महीने महिला बिग बैश लीग में खेलेगी लेकिन इसके बाद न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ मैं राचेल को शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं और मैदान के बाहर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को भी मान्यता देता हूं.