सिडनी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके वतन भेजने से पहले श्रीलंका और मालदीव भेजना चाहता है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस सिडनी में संवाददाताओं से कहा, बीसीसीआई जो काम कर रहा है वह पूरे भारत से बाहर स्थानांतरित करने का है. जहां रहते हुए हमारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटने तक इंतजार करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, बीसीसीआई कई विकल्पों पर काम कर रहा था लेकिन अब यह मालदीव और श्रीलंका तक सीमित हो गया है. बीसीसीआई न केवल पहले कदम के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भी किराए पर लेने को लेकर प्रतिबद्ध है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. 15 मई तक भारत से किसी भी रास्ते से ऑस्ट्रेलिया पहुंचना सम्भव नहीं है. इधर आईपीएल स्थगित हो गया है और इसमें खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में फंसे हुए हैं.