नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. अब सवाल यही उठता है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम रवि अश्विन के सामने टिक पाएगी या घुटने टेक देगी. इस बात का संकेत खुद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दिया है. स्टीव स्मिथ ने रवि अश्विन की गेंदबाजी एक्शन को लेकर एक बड़ा बया दिया है. स्मिथ ने यहां तक कि रवि अश्विन तारीफ करते हुए उन्हें बेहतर क्वालिटी बॉलर बताया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी को नागपुर में खेलने जा रहा है. लेकिन इससे पहले ही इंडिया के गेंदबाज रवि अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दम फूलने लगा है. बतादें कि रवि अश्विन भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 88 टेस्ट मैच खेले हैं और विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और कपिल देव से भी आगे निकल गए हैं. अब बस अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट की तलाश है. उसके बाद वह सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
रवि अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 88 टेस्ट मैचों में 188 पारियों में गेंदबाजी की है. इन पारियों में अश्विन ने 449 विकेट हासिल किए हैं. इसने आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट की 236 पारियों में 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 9 फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट मुकाबले में एक विकेट लेते ही अश्विन 450 विकेट के आकड़े को छू लेंगे. इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट झटकने वाले बॉलर बन जाएंगे. अनिल कुंबले ने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आपकी टीम रवि अश्विन के बारे में ज्यादा सोच-विचार कर रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम ऐसे कई स्पिनरों को खेल चुके हैं, जो कमोबेश रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं. महेश पिठाना ऐसे ही गेंदबाज हैं. हमने महेश पिठाना के खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रवि अश्विन की गेंदबाजी के कहर से निपटने की तैयारी में जुटे हैं.
पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : भारत का रहा घर में दबदबा, जानिए ऑस्ट्रेलिया ने जीते कितने मैच