ETV Bharat / sports

सुपर ओवर में मिली सुपर जीत की लय कायम रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

Australia Women vs India Women  India Women  Australia Women  ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला  भारतीय महिला टीम  ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
Australia Women vs India Women
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 3:59 PM IST

मुंबई : सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बेहतर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ उस लय को कायम रखने उतरेगी.

नवी मुंबई में खचाखच भरे डी वाइ पाटिल स्टेडियम पर पहले दोनों मैच खेलने के बाद अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मुकाबले खेले जायेंगे. रविवार के मैच में 47000 से अधिक दर्शक मैदान पर मौजूद थे और दोनों टीमों ने रोमांचक मैच की सौगात देकर उन्हें निराश नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्सर जीत के करीब पहुंचकर घुटने टेकने वाली भारतीय टीम ने आखिरी गेंद तक जुझारूपन नहीं छोड़ा.

यह जीत हालांकि अतीत की बात हो चुकी है और बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने मैच के बाद कहा था कि पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए भारत को और मेहनत करनी होगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना करने की क्षमता पहले से थी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कुछ पहलुओं पर ध्यान देना होगा.

भारतीय बल्लेबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया लेकिन पहले दो मैचों में क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों ने निराश किया. मेजबान टीम सीरीज में अभी तक दो ही विकेट ले सकी जो चिंता का सबब है. कैचिंग भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने काफी रन दिए और बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी शुरूआती विकेट नहीं दिला सकी. पिछले छह महीने में भारत की सफल गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भी अभी तक विकेट नहीं मिल सका है. कलाई की स्पिनर देविका वैद्य आठ साल में पहली टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर सकी. बल्लेबाजी के दौरान जरूर उन्होंने दबाव के क्षणों में चौके लगाए.

यस्तिका भाटिया की गैर मौजूदगी में जेमिमा रौड्रिग्स को रन बनाने होंगे जो पहले दो मैचों में नाकाम रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आक्रामक शुरूआत को अच्छी पारी में बदलना होगा.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली पर मोर्चे से अगुवाई का दारोमदार होगा. भारत ने इस साल उनके विजय अभियान पर रोक लगाई है और हीली ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उनकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है जिसे वह बरकरार रखना चाहेंगी.

टीमें :
ऑस्ट्रेलियाई टीम : एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड.

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.

पीटीआई-भाषा

मुंबई : सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बेहतर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ उस लय को कायम रखने उतरेगी.

नवी मुंबई में खचाखच भरे डी वाइ पाटिल स्टेडियम पर पहले दोनों मैच खेलने के बाद अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मुकाबले खेले जायेंगे. रविवार के मैच में 47000 से अधिक दर्शक मैदान पर मौजूद थे और दोनों टीमों ने रोमांचक मैच की सौगात देकर उन्हें निराश नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्सर जीत के करीब पहुंचकर घुटने टेकने वाली भारतीय टीम ने आखिरी गेंद तक जुझारूपन नहीं छोड़ा.

यह जीत हालांकि अतीत की बात हो चुकी है और बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने मैच के बाद कहा था कि पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए भारत को और मेहनत करनी होगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना करने की क्षमता पहले से थी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कुछ पहलुओं पर ध्यान देना होगा.

भारतीय बल्लेबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया लेकिन पहले दो मैचों में क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों ने निराश किया. मेजबान टीम सीरीज में अभी तक दो ही विकेट ले सकी जो चिंता का सबब है. कैचिंग भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने काफी रन दिए और बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी शुरूआती विकेट नहीं दिला सकी. पिछले छह महीने में भारत की सफल गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भी अभी तक विकेट नहीं मिल सका है. कलाई की स्पिनर देविका वैद्य आठ साल में पहली टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर सकी. बल्लेबाजी के दौरान जरूर उन्होंने दबाव के क्षणों में चौके लगाए.

यस्तिका भाटिया की गैर मौजूदगी में जेमिमा रौड्रिग्स को रन बनाने होंगे जो पहले दो मैचों में नाकाम रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आक्रामक शुरूआत को अच्छी पारी में बदलना होगा.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली पर मोर्चे से अगुवाई का दारोमदार होगा. भारत ने इस साल उनके विजय अभियान पर रोक लगाई है और हीली ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उनकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है जिसे वह बरकरार रखना चाहेंगी.

टीमें :
ऑस्ट्रेलियाई टीम : एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड.

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.