सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को अपने तरीके में बदलाव करना चाहिए. लैंगर का टीम के साथ ये आखिरी साल है. लैंगर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बने हुए थे. इसके बाद उनके रहते टीम को अपने ही घर में दो सीरीज हारनी पड़ी थी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन के आखिर में खिलाड़ियों द्वारा की गई समीक्षा करने के बाद लैंगर को अपने स्वभाव और तरीके में बदलाव करने की जरूरत है. कोच का टीम के साथ यह अंतिम साल है और ड्रेसिंग रूम का माहौल खिलाड़ियों के नियंत्रण में है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सूत्रों का मानना है कि 40 प्रतिशत खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने सीजन के आखिर समीक्षा के दौरान अपने सूझाव दिए हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान टिम पेन, उपकप्तान पैट कमिंस और सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच इस रिपोर्ट को अगले सप्ताह पेश करने वाले हैं.