नागपुरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने पिच को लेकर बखेड़ा किया था. आरोप लगाया था कि भारत ने पिच को अपने स्पिनरों के मुताबिक तैयार की है. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने आरोपों को खारिज किया. आज (9 फरवरी) नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन उस्मान ख्वाजा के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ऑफिशल ब्रॉडकास्टर फॉक्स का रोना फिर शुरू हो गया. फॉक्स ने उस्मान ख्वाजा के एलबीडब्ल्यू आउट पर सवाल उठाया है, जबकि डीआरएस पर साफ नजर आ रहा है कि बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा स्टंप के आगे खड़े थे.
फॉक्स ने ट्वीट किया कि 'बॉल ट्रैकर टूटा....'दिलचस्प' डीआरएस पल से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में कुछ ही मिनटों में हैरान रह गई.' ट्वीट में फॉक्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है. फॉक्स के ट्वीट के बाद विवाद शुरू हो गया. हालांकि, डीआरएस में भी मोहम्मद सिराज की गेंद लेग स्टंप की लाइन में ही जाती दिख रही है. इसके बाद पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर फॉक्स को जवाब दिया. उन्होंने फॉक्स को ऑस्ट्रेलिया टीम का 12वां खिलाड़ी बताया. उन्होंने लिखा, 'सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया के 12वें खिलाड़ी.'
-
"Ball tracker broken? 🤔"
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Aussies left stunned just minutes into first Test by "interesting" DRS moment >> https://t.co/7H7qXMDhBX pic.twitter.com/x3tR443KZf
">"Ball tracker broken? 🤔"
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
Aussies left stunned just minutes into first Test by "interesting" DRS moment >> https://t.co/7H7qXMDhBX pic.twitter.com/x3tR443KZf"Ball tracker broken? 🤔"
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
Aussies left stunned just minutes into first Test by "interesting" DRS moment >> https://t.co/7H7qXMDhBX pic.twitter.com/x3tR443KZf
बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को LBW आउट किया. ख्वाजा केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, LBW होने पर भारतीय टीम द्वारा अंपायर से अपील की गई. लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा ने सिराज की बात पर DRS लिया. थर्ड अंपायर के निर्णय पर फील्ड अंपायर ने फैसला बदलते हुए उस्मान ख्वाजा को आउट करार दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 पर ही सिमट गई है. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर बना चुकी है. पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा (56) और आर अश्विन (0) रन नाबाद लौटे हैं.
-
Australia’s 12th man across seven seas 😮 https://t.co/vbJllbkyBE
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia’s 12th man across seven seas 😮 https://t.co/vbJllbkyBE
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2023Australia’s 12th man across seven seas 😮 https://t.co/vbJllbkyBE
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2023
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पूरे किए 450 विकेट