ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिन के भीतर छह विकेट से हराया - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

Australia beat South Africa  Australia vs South Africa in first test  Australia vs South Africa test series  ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया  ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट  ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
Australia beat South Africa
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:11 PM IST

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी को दूसरी पारी में भी ध्वस्त करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन रविवार को छह विकेट की जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान दो दिन में 34 विकेट गिरे.

गाबा में तेज गेंदबाजों की अनूकुल घास से भरी पिच पर दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ लगा रहा. दूसरे दिन लंच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई जिससे टीम ने 66 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी सिर्फ 99 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया को 34 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट पर 35 रन बनाकर हासिल कर लिया. मार्नस लाबुशेन (नाबाद 05) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 00) की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया.

  • Why did they leave so much grass on the Gabba pitch !??????? It’s historically been one of the best pitches for Test cricket in the world .. So why change it ?? It was a shocking pitch .. #AUSvsSA

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में चारों विकेट कागिसो रबादा (13 रन पर चार विकेट) ने हासिल किए. पहली पारी में भी रबादा ने 76 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें मार्को जेनसन (32 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला.

जेनसन ने सुबह के सत्र में ग्रीन (18) को स्लिप में सारेल इर्वी के हाथों कैच कराया. तीन गेंद बाद जेनसन ने ट्रेविस हेड (92) को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. हेड ने 96 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : जीत के बाद केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

लुंगी एनगिडी (35 रन पर एक विकेट) ने मिशेल स्टार्क (14) को अपनी ही गेंद पर लपका जिसके बाद रबादा ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. लंच से पहले के 20 मिनट का मेजबान टीम के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया.

कमिंस ने दूसरे ओवर में डीन एल्गर (02) को पगबाधा किया जिसके बाद स्टार्क (26 रन पर दो विकेट) ने रेसी वान डेर डुसेन (00) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर तीन रन किया. यह स्टार्क का 300वां टेस्ट विकेट था. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

लंच के बाद खाया जोंडो (नाबाद 36) और तेम्बा बावुमा (29) ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन लियोन ने बावुमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम ने सिर्फ 22 रन पर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए.

स्कॉट बोलैंड (14 रन पर दो विकेट) ने अगले ओवर में काइल वेरेन और मार्को जेनसन को पवेलियन भेजा जबकि केशव महाराज (16) को स्टार्क ने आउट किया. कमिंस (42 रन पर पांच विकेट) ने अंतिम तीन विकेट हासिल करके आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया.

पहला टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका) :
पहली पारी दक्षिण अफ्रीका - 152/10 (48.2 ओवर)

पहली पारी ऑस्ट्रेलिया - 218/10 (50.3 ओवर)

दूसरी पारी दक्षिण अफ्रीका - 99/10 (37.4 ओवर)

दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया - 37/4 (7.5 ओवर)

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी को दूसरी पारी में भी ध्वस्त करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन रविवार को छह विकेट की जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान दो दिन में 34 विकेट गिरे.

गाबा में तेज गेंदबाजों की अनूकुल घास से भरी पिच पर दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ लगा रहा. दूसरे दिन लंच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई जिससे टीम ने 66 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी सिर्फ 99 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया को 34 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट पर 35 रन बनाकर हासिल कर लिया. मार्नस लाबुशेन (नाबाद 05) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 00) की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया.

  • Why did they leave so much grass on the Gabba pitch !??????? It’s historically been one of the best pitches for Test cricket in the world .. So why change it ?? It was a shocking pitch .. #AUSvsSA

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में चारों विकेट कागिसो रबादा (13 रन पर चार विकेट) ने हासिल किए. पहली पारी में भी रबादा ने 76 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें मार्को जेनसन (32 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला.

जेनसन ने सुबह के सत्र में ग्रीन (18) को स्लिप में सारेल इर्वी के हाथों कैच कराया. तीन गेंद बाद जेनसन ने ट्रेविस हेड (92) को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. हेड ने 96 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : जीत के बाद केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

लुंगी एनगिडी (35 रन पर एक विकेट) ने मिशेल स्टार्क (14) को अपनी ही गेंद पर लपका जिसके बाद रबादा ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. लंच से पहले के 20 मिनट का मेजबान टीम के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया.

कमिंस ने दूसरे ओवर में डीन एल्गर (02) को पगबाधा किया जिसके बाद स्टार्क (26 रन पर दो विकेट) ने रेसी वान डेर डुसेन (00) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर तीन रन किया. यह स्टार्क का 300वां टेस्ट विकेट था. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

लंच के बाद खाया जोंडो (नाबाद 36) और तेम्बा बावुमा (29) ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन लियोन ने बावुमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम ने सिर्फ 22 रन पर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए.

स्कॉट बोलैंड (14 रन पर दो विकेट) ने अगले ओवर में काइल वेरेन और मार्को जेनसन को पवेलियन भेजा जबकि केशव महाराज (16) को स्टार्क ने आउट किया. कमिंस (42 रन पर पांच विकेट) ने अंतिम तीन विकेट हासिल करके आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया.

पहला टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका) :
पहली पारी दक्षिण अफ्रीका - 152/10 (48.2 ओवर)

पहली पारी ऑस्ट्रेलिया - 218/10 (50.3 ओवर)

दूसरी पारी दक्षिण अफ्रीका - 99/10 (37.4 ओवर)

दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया - 37/4 (7.5 ओवर)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.