ETV Bharat / sports

India vs Nepal : एशियन गेम्स में भारतीय कप्तान ऋतुराज ने भारतीय टीम व MS Dhoni के बारे में कही ये बात

author img

By IANS

Published : Oct 3, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 11:23 AM IST

India vs Nepal : एशियन गेम्स में पुरुषों की T20 प्रतियोगिता के लिए भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम व चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से में मिली सीख के बारे में बात की. Asian games cricket match . ind vs ne

Indian captain Ruturaj Gaikwad hopeful to win gold medal
Indian captain Ruturaj Gaikwad hopeful to win gold medal

हांगझोऊ : एशियाई खेलों में पुरुषों की T20 प्रतियोगिता के लिए भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि एशियन गेम्स में अन्य खेल के एथलीटों से मिलने से उन्हें एहसास हुआ कि देश का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है. गायकवाड़ ने बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "क्रिकेट में, हमारे पास विश्व कप, आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट हैं. हम उस तरह के माहौल और परिस्थितियों के आदी हैं लेकिन यहां आकर हमें वास्तव में एथलीटों के बारे में पता चला.

ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जब वे मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में Nepalसे भिड़ेंगे. Ruturaj Gaikwad ने कहा कि "मुश्किल से दो या चार साल में उन्हें देश के लिए खेलने और प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. हम इस यात्रा से खुश हैं और हमें पता चला कि कैसे यह विशेष है . यह देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए के बारे में बहुत कुछ खास दर्शाता है. Asian games में हर कोई देश के लिए स्वर्ण जीतने और पोडियम पर खड़े होने के लिए उत्सुक है."

Indian captain Ruturaj Gaikwad hopeful to win gold medal
भारतीय टीम , एशियन गेम्स

ये खबर भी पढ़ें :

Asian Games 10th day live updates: भारत ने नेपाल को 29 रन से हराया, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शानदार शतक

Asian Games 10th day live updates : क्वार्टर फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का नेपाल से मुकाबला,

'Rohit Sharma 2019 की तुलना में अब काफी बेहतर खिलाड़ी हैं, उनका डिफेंस भी अच्छा हो गया है'

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के कार्यकाल में मिली सीख के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने खुलासा किया, "मुझे उनसे (धोनी) बहुत सी चीजें सीखने को मिली, लेकिन हर व्यक्ति की शैली अलग होती है. उनकी शैली अलग है. व्यक्तित्व अलग है और मेरा व्यक्तित्व थोड़ा अलग है. मैं वैसा ही बनने की कोशिश करूंगा." india vs nepal . asian games cricket match . ind vs ne

हांगझोऊ : एशियाई खेलों में पुरुषों की T20 प्रतियोगिता के लिए भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि एशियन गेम्स में अन्य खेल के एथलीटों से मिलने से उन्हें एहसास हुआ कि देश का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है. गायकवाड़ ने बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "क्रिकेट में, हमारे पास विश्व कप, आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट हैं. हम उस तरह के माहौल और परिस्थितियों के आदी हैं लेकिन यहां आकर हमें वास्तव में एथलीटों के बारे में पता चला.

ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जब वे मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में Nepalसे भिड़ेंगे. Ruturaj Gaikwad ने कहा कि "मुश्किल से दो या चार साल में उन्हें देश के लिए खेलने और प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. हम इस यात्रा से खुश हैं और हमें पता चला कि कैसे यह विशेष है . यह देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए के बारे में बहुत कुछ खास दर्शाता है. Asian games में हर कोई देश के लिए स्वर्ण जीतने और पोडियम पर खड़े होने के लिए उत्सुक है."

Indian captain Ruturaj Gaikwad hopeful to win gold medal
भारतीय टीम , एशियन गेम्स

ये खबर भी पढ़ें :

Asian Games 10th day live updates: भारत ने नेपाल को 29 रन से हराया, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शानदार शतक

Asian Games 10th day live updates : क्वार्टर फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का नेपाल से मुकाबला,

'Rohit Sharma 2019 की तुलना में अब काफी बेहतर खिलाड़ी हैं, उनका डिफेंस भी अच्छा हो गया है'

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के कार्यकाल में मिली सीख के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने खुलासा किया, "मुझे उनसे (धोनी) बहुत सी चीजें सीखने को मिली, लेकिन हर व्यक्ति की शैली अलग होती है. उनकी शैली अलग है. व्यक्तित्व अलग है और मेरा व्यक्तित्व थोड़ा अलग है. मैं वैसा ही बनने की कोशिश करूंगा." india vs nepal . asian games cricket match . ind vs ne

Last Updated : Oct 3, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.