नई दिल्ली : एशियन गेम्स से भारत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत की वॉलीबॉल टीम ने देश को खुशी से झूमने का मौका दिया है. भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने बुधवार को हांगझाऊ में एशियाई खेलों के अपने रोमांचक दूसरे और अंतिम पूल मैच में तीन बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया. भारत के लिए ये जीत काफी ज्यादा शानदार रही इस जीत के साथ भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम से मेडल की उम्मीद तेज हो गई है.
भारत और तीन बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के बीच ये मैच का रोमांचक रहा. इस मैच में एक समय दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर चल रही थीं. तभी भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद से एक बार फिर टीम से मेडल जीतने की उम्मीद अपने नाम कर लिया है.
-
Volleyball 🏐 #TeamIndia🇮🇳 defeat South Korea 3-2 and move to the next round.#AsianGames #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/MyjnTWAHXG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Volleyball 🏐 #TeamIndia🇮🇳 defeat South Korea 3-2 and move to the next round.#AsianGames #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/MyjnTWAHXG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 20, 2023Volleyball 🏐 #TeamIndia🇮🇳 defeat South Korea 3-2 and move to the next round.#AsianGames #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/MyjnTWAHXG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 20, 2023
मंगलवार को कंबोडिया पर 3-0 से जीत हासिल करने के बाद भारत ने कुल 5 अंक अर्जित करते हुए अपने समूह में शीर्ष स्थान हासिल किया. अब भारत कई टीमों से आगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पदक की तलाश जारी रखते हुए भारत का सामना चीनी ताइपे या मंगोलिया से होगा.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में भारत का आखिरी पदक 1986 संस्करण में आया था. तब से भारत को कोई भी पदक इस खेल में नहीं मिला है. उस समय भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया था. इंडोनेशिया में आयोजित पिछले संस्करण में भारत 12वें स्थान पर रहा था. अब भारत के पास मौका है कि वो एक बार फिर पदक जीतकर भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दें.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ सकते हैं भारी, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े |
(आईएएनएस)