ETV Bharat / sports

Asia Cup: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया - अंडर 19 एशिया कप

अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से हरा दिया है. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, पाकिस्तान के अहमद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

India Cricket  Pakistan Cricket  U 19 Asia Cup  Asia Cup  Sports News  पाकिस्तान ने भारत हराया  खेल समाचार  अंडर 19 एशिया कप
Asia Cup Under 19
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:45 PM IST

दुबई: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को भारत को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने तीसरे नंबर पर उतरकर 81 रन बनाए, जबकि अहमद खान ने 29 रन की नाबााद पारी खेली.

अहमद ने आखिरी गेंद पर रवि कुमार को चौका लगाकर पाकिस्तान को 238 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के अंडर-19 गेंदबाजों ने भारत को 237 रन के स्कोर पर समेट दिया. मध्यम तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए.

भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (0), एस रशीद ( 6) और कप्तान यश धुल (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए. जमीर ने ये तीनों विकेट लिए और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया. निशांत सिंधू (8) को अवाइस अली ने पवेलियन भेजा. हरनूर ने 59 गेंद में 46 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे.

बता दें, जब वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रहे थे, तभी अली ने उन्हें 19वें ओवर में आउट कर दिया. विकेटकीपर आराध्य यादव ने 83 गेंद में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. कौशल तांबे ने 32 और राजवर्धन ने 20 गेंद में 33 रन बनाकर भारत को 230 रन के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

जीत के लिए 238 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल वाहिद (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद माज सदाकत (29) और शहजाद (81) ने 64 रन की साझेदारी की. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा ने सदाकत को आउट किया. उन्होंने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए. बावा ने हसीबुल्लाह (3) को भी पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें: कोहली की निगाहें अंतिम किला जीतने पर, लेकिन ये है परेशानी का सबब

वहीं राजवर्धन ने 37वें ओवर में शहजाद को आउट करके भारत को मैच में लौटाया. पाकिस्तान की आधी टीम 159 रन के स्कोर पर पवेलियन में थी. इरफान खान (32) और रिजवान महमूद (29) ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. बावा ने दोनों को आउट किया, लेकिन अहमद खान ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

दुबई: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को भारत को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने तीसरे नंबर पर उतरकर 81 रन बनाए, जबकि अहमद खान ने 29 रन की नाबााद पारी खेली.

अहमद ने आखिरी गेंद पर रवि कुमार को चौका लगाकर पाकिस्तान को 238 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के अंडर-19 गेंदबाजों ने भारत को 237 रन के स्कोर पर समेट दिया. मध्यम तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए.

भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (0), एस रशीद ( 6) और कप्तान यश धुल (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए. जमीर ने ये तीनों विकेट लिए और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया. निशांत सिंधू (8) को अवाइस अली ने पवेलियन भेजा. हरनूर ने 59 गेंद में 46 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे.

बता दें, जब वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रहे थे, तभी अली ने उन्हें 19वें ओवर में आउट कर दिया. विकेटकीपर आराध्य यादव ने 83 गेंद में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. कौशल तांबे ने 32 और राजवर्धन ने 20 गेंद में 33 रन बनाकर भारत को 230 रन के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

जीत के लिए 238 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल वाहिद (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद माज सदाकत (29) और शहजाद (81) ने 64 रन की साझेदारी की. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा ने सदाकत को आउट किया. उन्होंने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए. बावा ने हसीबुल्लाह (3) को भी पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें: कोहली की निगाहें अंतिम किला जीतने पर, लेकिन ये है परेशानी का सबब

वहीं राजवर्धन ने 37वें ओवर में शहजाद को आउट करके भारत को मैच में लौटाया. पाकिस्तान की आधी टीम 159 रन के स्कोर पर पवेलियन में थी. इरफान खान (32) और रिजवान महमूद (29) ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. बावा ने दोनों को आउट किया, लेकिन अहमद खान ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.